saina-nehwal- Badminton player-hs-prannoy-test-corona-positive-in-thailand
saina-nehwal- Badminton player-hs-prannoy-test-corona-positive-in-thailand

नई दिल्ली : कोरोनो वायरस टेस्ट में पॉजिटिव coronna positive पाए जाने के बाद भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल Saina Nehwal को बैंकॉक में थाईलैंड ओपन से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक, यह दूसरा मौका है, जब सायना कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. वह सिर्फ एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से ठीक हुई थीं. सायना तीसरे टेस्ट के दौरान सोमवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गईं, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ेगा.

 सायना ने बताया कि कोरोना जांच में पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल क्वारंटीन होने को कहा गया. यह पहला मौका नहीं है, जब सायना नेहवाल कोरोना वायरस का शिकार बनी है. वह एक सप्ताह पहले ही कोरोना वायरस से ठीक हुई थीं, जब वह और उनके पति पारुपल्ली कश्यप कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

यह भी पढ़ें : Coronavirus Vaccine: आज से देशभर में कोविशील्ड की डिलीवरी शुरू, दिल्ली पहुंची वैक्सीन की पहली खेप

न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में कश्यप ने बताया कि वो और सायना दोनों ही क्वारंटीन में हैं और कोरोना वायरस इफेक्ट की वजह से कुछ दिनों तक प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here