
BEL Recruitment 2021: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने मिलिट्री कम्यूनिकेशन एसबीयू, बेंगलूरू कॉम्पलेक्स में ट्रेनी इंजीनियर के पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार ट्रेनी इंजीनियर – 1 के कुल 30 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, bel-india.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 21 मई तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
ये होनी चाहिए योग्यता
बीईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार वे ही उममीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होने इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन या अन्य सम्बन्धित ट्रेड में चार वर्षीय फुल-टाइम बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण की हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आय़ु सीमा में छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।