air-india-express-starts-flight-service-between-vijayawada-sharjah-news-update-today
air-india-express-starts-flight-service-between-vijayawada-sharjah-news-update-today

नई दिल्ली: आप विमान से सफर करते हैं तो एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आपको बड़ी खुशखबरी दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने सोमवार को विजयवाड़ा से शारजाह के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू की है। इसका उद्घाटन सोमवार को विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सांसद वल्लभनेनी बालशोरी और सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने किया।

अधिकारियों ने बताया कि शारजाह से पहली उड़ान, लगभग 60 यात्रियों के साथ, लगभग 4:35 बजे हवाई अड्डे पर उतरी, इसका पारंपरिक जल तोप की सलामी के साथ स्वागत किया गया। बोइंग 737 विमान सोमवार शाम 6:35 बजे शारजाह के लिए रवाना हुआ।

एयर इंडिया एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार सोमवार और शनिवार को उड़ान सेवा संचालित करेगी। एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस भी पांच नवंबर से विजयवाड़ा-मस्कट के बीच भी सेवा शुरू करने जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here