pavitra-punia-on-sidnaaz-bond-says-sidharth-shukla-and-shehnaaz-gill-was-like-husband-and-wife-news-update
pavitra-punia-on-sidnaaz-bond-says-sidharth-shukla-and-shehnaaz-gill-was-like-husband-and-wife-news-update

नई दिल्ली बिग बॉस 13 में नजर आने वाली पवित्रा पुनिया ने सिध्दार्थ शुक्ला Sidharth Shukla को श्रद्धांजलि दी हैl उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती टॉम और जेरी के जैसी थीl पवित्रा पुनिया की हालत ठीक नहीं हैl उनका कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से वह दुखी हैं और उन्हें अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा हैl पवित्रा पुनिया Pavitra Punia ने यह भी कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला की उपलब्धियों से प्रभावित हैl वह जानती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ही महत्वकांक्षी व्यक्ति थे और फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाना चाहते थेl

पवित्रा पुनिया ने यह भी कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला को सुपर बाइक और कार का बहुत शौक थाl वह सेट पर अक्सर अपनी सुपर बाइक के साथ आते और शो ऑफ करते थेl अगले 2 वर्षों में वह अपने करियर की सबसे ऊंचे पायदान पर होते लेकिन अब वह उन्हें मिस करती हैl पवित्रा पुनिया ने यह भी कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और शहनाज गिल के लिए दुखी हैl

शहनाज गिल के बारे में बताते हुए पवित्रा पुनिया ने कहा, ‘आज जब मैं शहनाज को देखती हूं, तो रूह कांप जाती हैl लोगों के सपने होते हैं कि उनके रिश्ते शहनाज और सिद्धार्थ जैसे होl मैं यह नहीं कहूंगी कि उनकी दोस्ती थी या दोनों ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड हैl यह रिश्ता पति और पत्नी से कम नहीं थाl सोनी महिवाल, रोमियो जूलियट के बाद अब लोग सिद्धार्थ और शहनाज को याद रखेंगेl दोनों के फैंस काफी क्रेजी थेl मैं भी सिडनाज की जोड़ी की दीवानी थीl मैं मानती हूं कि उसे स्ट्रांग बने रहना चाहिएl’

पवित्रा पुनिया ने यह भी कहा, ‘हमारा रिश्ता टॉम और जेरी के जैसा थाl मैंने उनके साथ लव यू जिंदगी में भी काम किया थाl यह शो 2011 में आया थाl’

  

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here