sarkari-naukri-2021-govt-job-alert-results-news-updates
sarkari-naukri-2021-govt-job-alert-results-news-updates

नई दिल्ली l रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एएससी सेंटर (साउथ)-2 एटीसी ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक और सिविलियन इंस्ट्रक्टर समेत कई पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ डाक के जरिए भेजना है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट भर्ती की अधिसूचना जारी होने से 30 दिन तक है.Sarkari-naukri-ministry-of-defence-recruitment-2021-group-c-posts-vacancies-for-10th-pass-news-update

इसकी अधिसूचना 12 जून को जारी हुई थी. इन पदों के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि मोटर ड्राइवर पद के लिए लाइट और हैवी मोटर वाहन चालक का लाइसेंस होने के साथ ड्राइविंग का दो साल का अनुभव भी जरूरी है. वहीं, कुक पद के लिए अभ्यर्थी को अच्छी तरह खाना बनाना आना चाहिए.

वैकेंसी का विवरण

कुल वैकेंसी- 100
सिविल मोटर ड्राइवर- 42 पद
क्लीनर- 40 पद
कुक- 15 पद
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर- 03 पद

इतनी मिलेगी बेसिक सैलरी

सिविल मोटर ड्राइवर- 19900 रुपये प्रति माह
क्लीनर- 18000 रुपये प्रति माह
कुक- 19900 रुपये प्रति माह
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर- 19900 रुपये प्रति माह

शैक्षिक योग्यता

सिविल मोटर ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ हैवी और लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग का लाइसेंस. साथ में दो साल ड्राइविंग का अनुभव भी जरूरी है.

क्लीनर- 10वीं पास होने के साथ संबंधित कार्य में दक्ष होना चाहिए.
कुक- 10वीं पास होने के साथ खाना बनाने में स्किल्ड होना चाहिए. एक साल के अनुभव वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर- 10वीं पास होने के साथ कैटरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. कम से कम एक साल कैटरिंग इंस्ट्रक्टर का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष.

आवेदन फॉर्म भेजने का पता

पीठासीन अधिकारी, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ)-2 एटीसी, अग्रम पोस्ट, बंगलुरु-07

यह भी पढ़ें: पॉजिटिव खबर: IIM पासआउट अंकिता ने अमेरिका की नौकरी छोड़ी; डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू किया, सालाना 90 लाख रुपए का टर्नओवर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here