neet-ug-counseling-2022-final-seat-allocation-list-for-round-2-released-check-your-result-like-this-update
neet-ug-counseling-2022-final-seat-allocation-list-for-round-2-released-check-your-result-like-this-update

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज यानी 15 नवंबर को नीट यूजी राउंड 2 के लिए फाइनल सीट अलॉकेशन रिजल्ट का एलान किया है. काउंसलिंग राउंड 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर लॉग-इन करके देख सकते हैं. इससे पहले सोमवार को MCC ने प्रोविजनल सीट अलॉकेशन लिस्ट जारी की थी.

NEET UG Counselling 2022: ऐसे देखें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर क्लिक करें.
  • UG मेडिकल काउंसलिंग के विकल्प पर टैब करें.
  • राउंड 2 के फाइनल सीट अलॉकेशन रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट के तौर पर आपके डिवाइस पर PDF फाइल डाउनलोड़ होगी.
  • पीडीएफ में अपने अप्लिकेशन नंबर को डाल कर चेक करें.
  • अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.

 इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी कोर्स में एडमिशन को लेकर हो रही देरी पर सख्त रूख अपनाते हुए केन्द्र और सभी राज्य सरकारों को पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए राउंड 2 की काउंसलिंग 16 नवंबर तक पूरी करने के निर्देश दिये थे. साथ ही कोर्ट ने MCC को 16 नवंबर तक काउंसलिंग से जुड़ा डेटा कोर्ट में जमा कराने का आदेश दिया था.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने केंद्र सरकार, राज्यों को निर्देश देते हुए नीट-पीजी 2022-23 के लिए मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग का आयोजन कराये जाने की बात कही थी, ताकि एडमिशन में हो रही देरी को कम किया जा सकें.

 16 नवंबर को शाम 6 बजे तक का वक्त

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि केंद्र की ओर से महाराष्ट्र में मॉप-अप राउंड की शुरुआत की जा सकती है. साथ ही बेंच ने कहा कि नीट-पीजी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए हम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 16 नवंबर को शाम 6 बजे तक काउंसलिंग के राउंड 2 को पूरा करने का समय दे रहे हैं. इसके साथ ही 16 नवंबर के के दिन ही MCC को डेटा जमा कराना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here