tech-guide-tipes-how-to-download-aadhar-card-in-mobile-phone-here-simple-process-for-you-news-update
tech-guide-tipes-how-to-download-aadhar-card-in-mobile-phone-here-simple-process-for-you-news-update

नई दिल्ली : Aadhaar Card अहम दस्तावेजों में से एक है और इसका इस्तेमाल लगभग सभी सरकारी कामों में किया जाता है। हर जगह आधार कार्ड की हार्ड कॉपी को ले जाना संभव नहीं है। हालांकि हम अपने स्मार्टफोन में आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी जरूर रख सकते हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि आखिर कैसे आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड किया जाए, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। हम आपको यहां एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने फोन में आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर पाएंगे।

Aadhar Card डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

  • आधार कार्ड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • My Aadhaar मेनू में जाकर Download Aadhaar ऑप्शन पर टैप करें
  • यहां आपको आधार, एनरोलमेंट ID और वर्चुअल ID ऑप्शन मिलेंगे
  • इन तीन ऑप्शन में से आधार ऑप्शन को चुनकर 12 अंक का आधार कार्ड नंबर एंटर करें
  • इतना करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए captcha कोड एंटर करके OTP ऑप्शन पर टैप करें
  • अब ओटीपी एंटर करें
  • इसके बाद Verify and Download ऑप्शन पर टैप करें
  • इस प्रोसेस के तहत आप आधार कार्ड मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे

आपको बता दें कि ई आधार कार्ड की फाइल लॉक होती है। इसे ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। ये पासवर्ड आपके नाम के पहले चार शब्द और जन्म का वर्ष होता है।

नहीं है आधार नंबर या एनरोलमेंट तो करें ये काम

अगर आपके पास आधार कार्ड का नंबर या एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपना नाम और जन्म की तारीख एंटर करके भी ई-आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here