mukesh-ambani-riliance-threatening-phone-call-in-mumbai-news-update-today
mukesh-ambani-riliance-threatening-phone-call-in-mumbai-news-update-today

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार को फिर जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान हो गई है। दरअसल, 56 साल के विष्णु विभु भौमिक  (Vishnu Vibhu Bhowmik) ने ही अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी भरी कॉल की थी।

डीसीपी निलोत्पल के मुताबिक, पुलिस गिरफ्त में पहुंचा यह शख्स पेशे से ज्वेलर है और दक्षिण मुंबई में उसकी दुकान है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसने रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में फोन करने के दौरान अपना नाम अफजल बताया था। वह दहिसर का रहने वाला है।

रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में किए 8 कॉल

सूत्रों के मुताबिक HN रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के पब्लिक डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ फोन कॉल किए गए। कॉलर ने उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म करने की धमकी दी थी। इस मामले में दहिसर इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने DB मार्ग पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस ने तीन टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। शुरुआती जांच में पता चला था कि कॉलर एक ही है और उसी ने लगातार आठ कॉल की हैं। इसके बाद कॉलर की लोकेशन ट्रेस कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। अभी उससे पूछताछ जारी है।

कॉलर ने मुकेश अंबानी का नाम लेकर धमकी दी

HN रिलायंस हॉस्पिटल के CEO डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘हम हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहरा रहे थे, तभी अनजान नंबर से एक कॉल आया। फोन करने वाला हमारे चेयरमैन का नाम लेकर धमकी दे रहा था। इसके बाद सुबह 10.45 से दोपहर 12 बजे के बीच आठ से नौ बार अस्पताल के पब्लिक नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई।’

‘कॉल मिलने के बाद हमने मुंबई पुलिस को सूचना दी। DB मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई। अभी सूचना मिली है कि संदिग्ध को दहिसर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here