hero-two-wheeler-price-hike-her-motocorp-announces-price-hike-ahead-of-festive-season-news-update
hero-two-wheeler-price-hike-her-motocorp-announces-price-hike-ahead-of-festive-season-news-update

टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प Hero Motocorp ने एक जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमतों में 1,500 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है. हालांकि किस मॉडल के दाम कितने बढ़ेंगे, इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से वह यह कदम उठा रही है. हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि विभिन्न जिसों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और अन्य धातुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘जिंस कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए हम एक जनवरी, 2021 से अपने उत्पादों के दाम 1,500 रुपये तक बढ़ाने जा रहे हैं. डीलरों को विभिन्न मॉडलों में कीमतों में वृद्धि की जानकारी जल्द दी जाएगी.’’

यह भी पढ़ें: Bajaj, KTM और Husqvarna की ये बाइक्स हुईं महंगी, नए प्राइस चेक करें

हीरो मोटोकॉर्प ने आगे कहा कि हमने Leap-2 अंब्रैला के तहत अपने सेविंग्स प्रोग्राम को पहले से तेज कर दिया है.

कंपनी बढ़ी हुई इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने की दिशा में काम करती रहेगी ताकि ग्राहकों पर इस बढ़ोत्तरी का बोझ कम पड़े और हमारा मार्जिन प्रोटेक्ट हो सके.

यह भी पढ़ें: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री पर खर्च करेगी 2400 करोड़, निकलेंगी 10000 नौकरियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here