punjab-cabinet-expansion-under-new-cm-charanjit-singh-channi-to-be-held-today-26-sep-news-update
punjab-cabinet-expansion-under-new-cm-charanjit-singh-channi-to-be-held-today-26-sep-news-update

चंदीगढ़ l पंजाब (Punjab) में आज मंत्रिमंडल विस्तार (Punjab Cabinet Expansion) होगा. राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बताया था कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को होगा. चन्नी के नेतृत्व वाली नई पंजाब कैबिनेट में सात नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा रहे पांच मंत्रियों को नई सरकार से बाहर किए जाने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कल राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलने राजभवन पहुंचे थे. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होने की संभावना है.

पंजाब कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. मंत्रिमंडल के गठन की चुनौती से निपटने के लिए दिल्ली में शुक्रवार देर रात तक चरणजीत सिंह चन्नी की कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक चली, जिसमें मंत्रियों के नामों पर मुहर लगाई गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब कैबिनेट को हरी झंडी दे दी है.पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने इस संबंध में शनिवार दोपहर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक चन्नी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में सात नए चेहरों को जगह मिलने की उम्मीद है. वहीं अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे पांच विधायकों को बाहर किए जाने की संभावना है.

कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर लगी मुहर

सूत्रों ने बताया कि चन्नी की कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर मुहर लग चुकी है. इस लिस्ट में अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाने वाले मंत्रियों को जगह नहीं दी गई है. सूत्रों ने जो लिस्ट साझा की है, उसमें ब्रह्म मोहिन्द्रा, राणा गुरजीत, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, अरूणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, डॉ राज कुमार वेरका, भारत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, गुरकीरत कोटली के नाम शामिल हैं.

अमरिंदर सिंह कैबिनट से कुछ मंत्रियों को नहीं मिली जगह

इसके अलावा, राजा अमरिंदर वडिंग, संगत सिंह गिलजियां, काका रणदीप सिंह, परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा आदि के नामों को अंतिम रूप दिया गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनट (Amarinder Singh) में शामिल बलबीर सिंह सिद्धू, राणा गुरमीत सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह कांगड़, साधु सिंह धर्मसोत और सुंदर शाम अरोड़ा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here