force-motors-teases-all-new-gurkha-suv-ahead-of-launch-know-news-update
force-motors-teases-all-new-gurkha-suv-ahead-of-launch-know-news-update

नई दिल्ली l (Force Motors ) जल्द ही अपने ऑफ-रोड (SUV Gurkha ) को नए अवतार में पेश कर सकता है. कंपनी ने अपने ऑल-न्यू Gurkha 4X4 के लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है. (2021 Force Gurkha ) के लॉन्चिंग की पुष्टि फेस्टिव सीजन से पहले की है. कार को लॉन्च अगले महीने तक लॉन्च किया सकता है. इससे पहले कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी (Gurkha SUV ) को इस साल के तीसरे तिमाही में पेश किया जाएगा, जिसका मतलब है कि इसे जुलाई से सितम्बर में पेश किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्चिंग की ऑफिशियल डेट का खुलासा नहीं किया है.

आपको बता दें कि 2021 Force Gurkha एसयूवी को कंपनी ने पहली बार पिछले साल ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो में पेश किया था. यह एसयूवी एक ऑफ-रोडर है और इस सेगमेंट में महिन्द्रा थार जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी

कंपनी इस एसयूवी को तीन-डोर और 5-डोर वर्जन में पेश कर सकती है. इसके साथ ही नई Gurkha में कई डिजाइन अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे जैसे LED DRL के साथ हेडलाइट के नए सेट, ग्रिल और फ्रंट बंपर का नया लुक, एक स्नोरकेल, फ्रंट फेंडर्स के ऊपर प्लेस्ड टर्न इंडीकेटर्स, रीडिजाइंड टेललाइट्स, न्यूली डिजाइन्ड व्हील्स और एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील आदि शामिल है. ऑटो एक्सपो में दिखाया गया मॉडल अबतक का सबसे ज्यादा रग्गड वर्जन था लेकिन अब यह देखना बाकी है कि प्रोडक्शन वर्जन में यह कितना रग्गड दिखेगा.

इनसाइड की अगर बात करें तो नए जेनरेशन वाली फोर्स Gurkha में सेकेंड रो के लिए कैप्टन सीट मिलेगा और रियर में साइड-फेसिंग जम्प सीट मिलेगा. इसके साथ ही केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, एक नया टचस्क्रीन सिस्टम, ब्लैक सराउंड के साथ सर्कुलर एयर वेंट्स और एक थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. इसके साथ ही ऑल न्यू Gurkha में एक पिलर माउंटेड ग्रैब रेल और स्कॉयर शेप्ड एंड ग्लोव बॉक्स में ऐसे कई फीचर्स मिल सकते हैं.

2021 Force Gurkha में BS 6 कम्पलायंट 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. यह इंजन 89bhp का मैक्सीमम आउटपुट और 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा और इसके की हाईलाइट की अगर बात करें तो इसमें इंडीपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन और रियर में रिजिड एक्सेल मिलेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here