Election Commission Must Take Strict Action Against Vinod Tawde and BJP for Distributing Money in Virar: Nana Patole
Election Commission Must Take Strict Action Against Vinod Tawde and BJP for Distributing Money in Virar: Nana Patole

मुंबई : महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर Ravindra dhangekar ने भाजपा के गढ़ कस्बा पेठ में सुरंग बना कर शानदार जीत हासिल की है. पिछले 28 साल से इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार चुने जाते थे, लेकिन इस बार कस्बा पेठ के लोगों ने बीजेपी के मंसूबे को नाकाम कर दिया. पुणे शाहू, फुले, आंबेडकर की कर्मभूमि रही है, लेकिन  पूर्व राज्यपाल समेत बीजेपी नेताओं ने महाराष्ट्र के महापुरुषों का लगातार अपमान किया. राज्य के लोगों को यह रवैया रास नहीं आया कस्बा पेठ के मतदाताओं ने अपने वोट के माध्यम से लोगों ने बीजेपी को उनकी जगह दिखाई है. बीजेपी पर यह करारा हमला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana patole) ने किया है.

कस्बा पेठ उपचुनाव में माविआ प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर की जीत की खुशी कांग्रेस मुख्यालय तिलक भवन में ढोल नगाड़ों की थाप के बीच मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर मनाई गई. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और  पूर्व मंत्री नसीम खान, विधायक विकास ठाकरे, ए. वजाहत मिर्जा, प्रदेश उपाध्यक्ष चारूलता टोकस, प्रदेश महासचिव प्रमोद मोरे, उत्कर्ष रूपवते, प्रवक्ता भावना जैन, प्रदेश सचिव राजाराम देशमुख, जीशान अहमद, अर्चना राठौड़, वरिष्ठ नेता दत्ता नंदे, अशोक आमानकर बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

नाना पटोले ने मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि कस्बा पेठ उपचुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता की ताकत के अलावा पैसे और दहशत के बल पर लोगों के वोट को खरीदने की कोशिश की. लेकिन जनता ने बीजेपी को उनकी जगह दिखा दी. पैसे के बल पर राजनीति करने वाली बीजेपी को जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. क़स्बा, भारतीय जनता पार्टी का गढ़ था,लेकिन यहां के लोगों ने देखा कि भाजपा की असली संस्कृति क्या है. यही वजह है कि यहां के लोगों ने भाजपा को कड़ा सबक सिखाया है. क़स्बा और महाराष्ट्र के लोगों ने इस उपचुनाव में बीजेपी की असली संस्कृति देखी है. मंत्री और पुलिस की मदद से पैसे बांटे गए.  लोगों ने तड़ीपार गुंडों को मंत्री के साथ घूमते भी देखा. लेकिन लोगों ने पैसा बांटकर और आतंक फैलाकर बीजेपी की चुनाव जीतने की कोशिशों को नाकाम कर दिया.

नाना पटोले ने कहा कि कस्बा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत दर्जनों मंत्री डेरा डाले हुए थे. बीजेपी ने चुनाव जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों और छोटे व्यापारियों ने बीजेपी को सबक सिखाया है. जनता ने क़स्बा उपचुनाव में देखा कि बीजेपी कैसे सत्ता का दुरुपयोग करती है. क़स्बा उपचुनाव का नतीजा इस बात का संकेत है कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस अवसर पर नाना पटोले ने कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र की जनता के अलावा कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और महाविकास अघाड़ी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भारी बहुमत से रवींद्र धंगेकर को जीताने के लिए आभार व्यक्त किया।

तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है. त्रिपुरा में, जहां कांग्रेस का कोई विधायक नहीं था, वहां पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस ने जीत हासिल की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देशभर में आए नतीजों में कांग्रेस पार्टी को लोगों की पसंद मिल रही है, आने वाले चुनाव में भी यही तस्वीर रहेगी और यह  राज्य और केंद्र में परिवर्तन की शुरुआत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here