नई दिल्ली l संघ लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार, 24 सितंबर, 2021 को जारी यूपीएससी सिविल सेवा 2020 के अंतिम परिणाम और चयन सूची में एक नाम ऐसा है, जिसकी चर्चा चहुंओर हो रही है। यह नाम है रिया डाबी का। रिया डाबी (Ria Dabi) 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने वाली (UPSC Toppers) आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) की बहन हैं। यूपीएससी की ओर से परिणाम जारी करते ही, टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी छोटी बहन रिया डाबी को यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15वां रैंक मिली है।
आईएएस अफसर टीना डाबी फिलहाल, राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर सेवारत हैं। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जारी किए गए हैं।
आयोग की ओर से ब्यूरोक्रेसी में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। फाइनल रिजल्ट में बिहार के कटिहार निवासी शुभम कुमार ने पहला, मध्यप्रदेश की जागृति अवस्थी ने दूसरा और मध्यप्रदेश की अंकिता जैन हाल मुकाम आगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
टीना डाबी ने अतहर खान से 2018 में की थी शादी
उल्लेखनीय है कि टीना डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान हासिल करने वाले कश्मीर के अतहर खान से 2018 में शादी की थी। टीना और अतहर ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, 20 नवंबर, 2020 को आईएएस जोड़े ने जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी, जिसके बाद 10 अगस्त, 2021 को कोर्ट ने तलाक का मंजूरी दे दी थी। इस मामले को लेकर टीना डाबी ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी आधिकारिक अंतिम चयन सूची को इस सीधे लिंक UPSC CSE Main 2020 Exam Final Result पर क्लिक कर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।