dhanipur-up-masjid-to-be-built-in-the-shape-of-babri-masjid-in-15000-square-feet
यह फोटो अयोध्या के धन्नीपुर स्थित मस्जिद का है। सुन्नी वक्फ बोर्ड यहां नई मस्जिद का निर्माण करेगा।

धन्नीपुर (उत्तर प्रदेश) l उत्तर प्रदेश uttar pradesh के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ किलोमीटर की दूरी पर धन्नीपुर गांव dhanipur में बनने वाली मस्जिद dhanipur masjid का खाका भी तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने मस्जिद का आकार तय कर लिया है।Shape-of-babri-masjid

यह मस्जिद 1400 गज यानी कि 15 हजार स्क्वायर फीट 15000-square-feet में बनेगी। मस्जिद का डिजाइन इको फ्रेंडली रखा गया है। मस्जिद का आकार वैसा ही होगा, जैसा बाबरी मस्जिद का आखिरी समय में था। नई मस्जिद में एक बार में 2000 हजार लोग नमाज पढ़ सकेंगे।two-thousand-people

मस्जिद का डिजाइन जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर ने तैयार करवाई

यह डिजाइन प्रोफेसर एसएम अख्तर के नेतृत्व में तैयार किया गया है। वे जामिया मिलिया इस्लामिया में वास्तुकला विभाग के प्रमुख हैं। मस्जिद निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट ने इस जमीन पर मस्जिद, एक अस्पताल, एक इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर और एक सामुदायिक रसोईघर का डिजाइन तैयार किया है।

बाबरी मस्जिद की साइज होगी, जो आखिरी समय में बाबरी की थी

इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि मस्जिद का आकार अंडाकार होगा। मुझे ऐसी जानकारी मिली है। बाबरी मस्जिद जो आखिरी समय मौजूद थी, उसी साइज की यह मस्जिद बनेगी। डिजाइन का ऐलान एक सप्ताह में होगा। डिजाइन में क्या स्पष्ट है, फिलहाल यह पूरा बता पाना मुश्किल है।

बिजली की जगह सौर ऊर्जा का होगा इस्तेमाल (इको फ्रेंडली)

मस्जिद पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगी। बिजली का इस्तेमाल मस्जिद में नहीं होगा। पूरी तरह से सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा। मस्जिद को पुराने स्वरूप से हटकर मॉडर्न लुक दिया गया है। इमारत का आकार अंडाकार रखा गया है, जबकि छत गुंबदनुमा और पारदर्शी होगी। इसकी दो मीनारें आधुनिक शैली में डिजाइन की गई हैं। ये मीनारें बिल्कुल सीधी न होकर हल्की गोलाकार नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें – GHMC :ओवैसी बोले मुझे भारत की राजनीति की लैला बना दिया, मजनूं मंडरा रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here