bouncer-team-india-can-not-qualify-for-t20-world-cup-semi-finals-with-his-own-ability-news-update
bouncer-team-india-can-not-qualify-for-t20-world-cup-semi-finals-with-his-own-ability-news-update

नई दिल्ली : ICC T20 World Cup 2021 की शुरुआत के बाद और 24 अक्टूबर की रात से पहले तक भारतीय टीम को इस मेगा इवेंट की सबसे पसंदीदा टीम माना जा रहा था। यहां तक कि हर एक क्रिकेट पंडित इस बात का दावा कर रहा था कि टीम इंडिया खिताब जीत सकती है। हालांकि, अगले आठ दिन में टी20 विश्व कप के नए दावेदार सामने आ गए और टीम इंडिया का सफर लगभग समाप्त हो गया, क्योंकि भारत को पहले पाकिस्तान से और फिर न्यूजीलैंड से हार मिली और इस तरह अब टीम इंडिया आत्मनिर्भर नहीं है। भारतीय टीम अब अपने दम पर टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकती है।

सुपर 12 के दो ग्रुप बनाए गए हैं और दूसरे ग्रुप में भारत के अलावा पांच और टीमें हैं। भारतीय टीम इस 6 टीमों के ग्रुप में पांचवें पायदान पर है और अब भारत के पास खुद के दम पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का माद्दा नहीं है। अगर टीम एक और मुकाबला हार जाती है तो फिर आधिकारिक रूप से टीम इंडिया के टी20 विश्व कप का सफर समाप्त हो जाएगा और अगर टीम अपने बाकी बचे तीन मैच जीत भी जाती है तो भी ये सुनिश्चित नहीं होगा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएगी, क्योंकि टीम के पक्ष में इस समय कुछ भी नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया था, लेकिन इस पर भारत की ही टीम टी20 विश्व कप 2021 में खरी नहीं उतर सकी है। यही वजह है कि अब टीम इंडिया का सफर टी20 विश्व कप से समाप्त हो सकता है। वैसे भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को तो खुद पापड़ बेलने ही होंगे, जबकि विराट एंड कंपनी की दूसरी टीमों के भरोसे रहना होगा। सिर्फ दूसरी टीमों के भरोसे पर रहकर भारत काम नहीं चलेगा, बल्कि भारत और कप्तान विराट कोहली के साथ लक भी होना चाहिए और लक के मामले में कप्तान विराट कोहली से ज्यादा दुर्भाग्यशाली कोई नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here