ipl-auction-2024-ipl-player-auction-on-december-19-at-dubai-report-says-each-team-to-have-rs-100-crore-purse-news-update-today
ipl-auction-2024-ipl-player-auction-on-december-19-at-dubai-report-says-each-team-to-have-rs-100-crore-purse-news-update-today

Indian Premier League Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2024 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस बार दुबई में होनी है. ईएसपीएन-क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल के 2024 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. बताया जा रहा है कि इस बार टीम तैयार करने के लिए हर एक फ्रेंचाइजी के पर्स में पिछले सीजन की तुलना में 5 करोड़ रुपये अधिक होंगे.

फेंचाइची के प्रर्स में इस बार कितने होंगे पैसे

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार टीम तैयार करने के लिए हर एक फ्रेंचाइजी के पास 100 करोड़ रुपये (लगभग 12.02 मिलियन अमरीकी डालर) होंगे जो पिछले सीजन के मुकाबले 5 करोड़ रुपये अधिक है. इससे पहले टीम तैयार करने के लिए फ्रेंचाइजी के पास 95 करोड़ रुपये की रकम हुआ करती थी जिसमें इस बार वृद्धि देखने को मिलेगी.

15 नवंबर तक सबमिट करने होंगे खिलाड़‍ियों की लिस्ट

यह पहली बार होगा जब आईपीएल नीलामी विदेश में आयोजित की जा रही है. भारतीय टीम उस दौरान दक्षिण अफ्रीका के अपने दौरे पर होगी और उसी तारीख को दौरे का दूसरा वनडे खेलने वाली है. आईपीएल की 10 टीमों के पास 15 नवंबर तक का समय है जिसमें वह रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़‍ियों की सूची सबमिट करेगी. इसके बाद दिसंबर की शुरुआत में नीलामी पूल तैयार किया जाएगा.

रिपोर्ट में बताया गया कि कौन सी फ्रेंचाइजी टीम तैयार करने के लिए कितना ख़र्च करेगी यह रिलीज़ खिलाड़‍ियों पर आधारित होगा. इसके अलावा फेंचाइजी के पास आईपीएल 2023 नीलामी की बची हुई रक़म भी होगी. पिछले साल की नीलामी के कितनी पैसे बचे हैं यहां डिटेल देख सकते हैं.

  • पंजाब किंग्स (Punjab Kings): 12.20 करोड़
  • सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad): Rs 6.55 करोड़
  • गुजरात टाइटन (Gujarat Titans): 4.45 करोड़
  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): 4.45 करोड़
  • लखनऊ सुपर गेंट्स (Lucknow Super Giants): 3.55 करोड़
  • राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals): 3.35 करोड़
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore): 1.75 करोड़
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders): 1.65 करोड़
  • चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings): 1.5 करोड़
  • मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians): 0.05 करोड़

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here