ipl-auction-2021-sreesanth-not-included-in-final-ipl-auction-list
ipl-auction-2021-sreesanth-not-included-in-final-ipl-auction-list

नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में 18 फरवरी को होने वाले मिनी ऑक्शन में 292 खिलाड़ी उतरेंगे। इस मिनी ऑक्शन के लिए 1114 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर किया था। आठ फ्रेंचाइजी के शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने के बाद 292 खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट तैयार की गई है, जो मिनी ऑक्शन में उतरेंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार रात यह जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी में दो करोड़ रुपये की मैक्सिमम बेस प्राइस रखा गया है, जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह और केदार जाधव और आठ विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जैसन रॉय और मार्क वुड शामिल हैं।

IPL 2021 Player Auction Final List

नीलामी के लिए 12 खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रखा गया है, जबकि एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में 11 खिलाड़ियों में दो भारतीय हनुमा विहारी और उमेश यादव शामिल हैं। 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में 15 खिलाड़ी हैं और ये सभी विदेशी हैं। 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में 65 खिलाड़ी हैं, जिनमें 13 भारतीय और 52 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऑक्शन में 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट देशों के होंगे। टीमों के पास बचे हुए खिलाड़ियों और पर्स की स्थिति कुछ इस तरह है-

पहले टेस्ट के मुकाबले दूसरे टेस्ट में बिल्कुल बदला होगा पिच का मिजा

चेन्नई सुपरकिंग्स
पर्स: 22.9 करोड़ रुपये
बची जगह: 7 (1 विदेशी)

दिल्ली कैपिटल्स
पर्स: 12.9 करोड़ रुपये
बची जगह: 6 (2 विदेशी)

कोलकाता नाईट राइडर्स
पर्स: 10.75 करोड़ रुपये
बची जगह: 8 (2 विदेशी)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पर्स: 35.90 करोड़ रुपये
बजी जगह: 13 (4 विदेशी)

INDvENG: पंत के चक्कर में क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे लीच

राजस्थान रॉयल्स
पर्स: 34.85 करोड़ रुपये
बची जगह: 8 (3 विदेशी)

मुंबई इंडियंस
पर्स: 15.35 करोड़
बची जगह: 7 (4 विदेशी)

किंग्स इलेवन पंजाब
पर्स: 53.20 करोड़
बची जगह: 9 (5 विदेशी)

सनराइजर्स हैदराबाद
पर्स:10.75 करोड़ रुपये
बची जगह: 3 (1 विदेशी)

यह भी पढ़ें: 

पडळकरांकडून शरद पवारांवर टीकास्त्र; जेजुरी गडावर पुण्यश्लोक अहिल्याबाईंच्या पुतळा अनावरणावरुन राडा

Royal Enfield Himalayan 2021 भारतीय बाजार में लॉन्च,जानिए कीमत और नए फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here