west-bengal-elections-2021/west-bengal-election-2021-live-updates-first-phase-of-polling-today-news-updates
west-bengal-elections-2021/west-bengal-election-2021-live-updates-first-phase-of-polling-today-news-updates

कोलकाता: पश्चिम बंगाल West Bengal Election 2021 में आज पांच जिलों की 30 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान First Phase Election होने जा रहा है. पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी. इस बार बंगाल चुनाव में कई बड़े नामों पर दांव लगा है. पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा जिन सीटों पर आज मतदान होना है इनमें से ज्यादातर सीटें जंगलमहल इलाके में आती हैं, जो एक समय नक्सल प्रभावित इलाकों में आता था.

बीजेपी और टीएमसी के बीच यहां लड़ाई इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां की अधिकतर सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं. इस इलाके में चुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग ने यहां 684 सेंट्रल फोर्सेज की कंपनियां तैनात की हैं. ये कंपनिया 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगी.

पश्चिम बंगाल में पहले फेज में इन 30 सीटों पर आज वोटिंग

1-पटाशपुर
2-कांथी उत्तर
3-भागाबानपुर
4-खेजुरी (एससी)
5-कांथी दक्षिण
6-रामनगर
7-इगरा
8-दंतन
9-नयाग्राम (एसटी)
10-गोपीबल्लभपुर
11-झाड़ग्राम
12-केशियारी (एसटी)
13-खड़गपुर
14-गारबेटा
15-सलबोनी
16-मेदिनीपुर
17-बिनुपर (एसटी)
18-बंदवान (एसटी)
19-बलरामपुर
20-बाघमुंडी
21-जोयपुर
22-पुरुलिया
23-मानबाजार (एसटी)
24-काशीपुर
25-पारा (एससी)
26-रघुनाथपुर (एससी)
27-सालतोड़ा (एससी)
28-छाटना
29-रानीबांध (एसटी)
30-रायपुर (एसटी)

पश्चिम बंगाल में पहले फेज की वोटिंग से एक दिन पहले शुक्रवार शाम तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक ऑफिस में बम धमाका हो गया। यह घटना बांकुड़ा जिले के जोयपुर की है। इसमें 3 लोग जख्मी हो गए। TMC के नेताओं का आरोप है कि घटना के पीछे कांग्रेस-वाम माेर्चा के लोगों का हाथ है। वहीं, भाजपा ने कहा कि TMC कार्यालय में बम बनाने के दौरान यह विस्फोट हुआ है।

विस्फोट के बाद दो गुट भिड़े, 4 घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट के बाद दो गुट एक-दूसरे से भिड़ गए। TMC के कार्यकर्ताओं ने इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ता पर विस्फोट का आरोप लगाया। इस पर दोनों गुटों के बीच बहस हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसमें ISF के 4 लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें विष्णुपुर अस्पताल भेजा गया है। स्थिति बिगड़ती देख इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

ISF इस बार कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। ISF फुरफुरा शरीफ के प्रमुख अब्बास सिद्दीकी की पार्टी है। बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। इसमें 5 जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और झारग्राम की 30 सीटों पर चुनाव हो रहा है।

राज्यपाल ने चिंता जाहिर की
इस घटना पर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजनीतिक दलों को तटस्थता बनाए रखनी चाहिए। ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़े। पुलिस प्रशासन को भी मामलों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।

मिदनापुर में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला, चुनाव आयोग से शिकायत
पश्चिम मिदनापुर के बागमारी गांव में शुक्रवार को 25 साल के लालमोहन सोरेन का पेड़ से लटका हुआ शव मिला था। बताया जा रहा है कि सोरेन भाजपा का बूथ लेबल का कार्यकर्ता था। भाजपा ने TMC पर सोरेन की हत्या का आरोप लगाया है। पार्टी नेताओं ने बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकता कर इसकी शिकायत की है।

कोलकाता में 22 क्रूड बम मिले थे
कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को करया इलाके से 22 क्रूड बम बरामद किए थे। ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि टीम ने करया थाने के तहत आने वाले शिवतल्ला खालपार के एक मकान से ये बम बरामद किए। मौके पर बम निरोधी दस्ता पहुंचा और बमों को निष्क्रिय कर दिया।

त्रिपुरा में सड़क हादसा, 5 BJP वर्कर्स की मौत
त्रिपुरा में अमित शाह की रैली से लौट रहे भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। 6 अन्य घायल हो गए। घटना नूतन बाजार की है। बताया जा रहा है कि मिनी वैन के पेड़ से टकराने के कारण ये हादसा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here