two-killed-in-mall-fire-76-patients-hospitalized-on-third-storey-rescued-rescue-operations-continue-news-updates
two-killed-in-mall-fire-76-patients-hospitalized-on-third-storey-rescued-rescue-operations-continue-news-updates

मुंबई: मुंबई के भांडुप इलाके में एक मॉल की तीसरी मंजिल पर बने कोविड हॉस्पिटल Sunrise covid Hospital Fire में गुरुवारको रात करीब 12 बजे आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि, हॉस्पिटल में भर्ती 76 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची। अस्पताल में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

मॉल में आग लगने के बाद तीसरे फ्लोर पर स्थित अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।

आग के कारणों का पता नहीं चला
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार मॉल में अस्पताल देखा है। इस मामले में एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड पेशेंट्स समेत 76 पेशेंट्स को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

हेही वाचा: Bhandup Hospital Fire | भांडूपच्या मॉलमधील रुग्णालयाला भीषण आग, दोन जणांचा होरपळून मृत्यू

आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मौके पर करीब 23 फायर टेंडर पहुंचे।

भीषण आग की वजह मॉल की दीवारे क्षतिग्रस्त हो गईं। आसमान में धुएं का गुबार देखा गया। आग की वजह से बिल्डिंग की खिड़कियों के कांच फूट गए।

 कोविड हॉस्पिटल में पहले भी हो चुके हादसे

>इससे पहले पिछले साल 27 नवंबर को गुजरात के राजकोट जिले के एक कोविड अस्पताल में आग लगी थी। हादसे में पांच कोरोना मरीजों की जलकर मौत हो गई थी। हॉस्पिटल में 33 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। मशीनरी में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया गया था। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए थे।

>>पिछले साल 21 नवंबर को ग्वालियर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य के कोविड केयर सेंटर के ICU में आग लग गई थी। वहां भर्ती 9 मरीजों में से 2 मामूली झुलस गए थे। आग से मची अफरातफरी में दो मरीजों की मौत हो गई। एक वेंटीलेटर भी जल गया था।>>पिछले साल ही 9 अगस्त को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एक होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। होटल को कोविड-19 फैसिलिटी सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। घटना के वक्त यहां 40 मरीज थे। मेडिकल स्टाफ के भी 10 लोग थे।इससे 3 दिन पहले >>6 अगस्त 2020 को गुजरात के अहमदाबाद के श्रेय कोविड अस्पताल में भी आग लगी थी। इस हादसे में 8 मरीजों की मौत हुई थी। इनमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल थे। आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here