car-buyer-guide-comparison-between-tvs-iqube-and-bajaj-chetak-electric-check details
car-buyer-guide-comparison-between-tvs-iqube-and-bajaj-chetak-electric-check details

नई दिल्ली TVS मोटर कंपनी ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा है। ये स्कूटर बेहद ही हाईटेक फीचर्स से लैस है जो राइडर्स को बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। आपको बता दें कि भारत में TVS iQube का मुकाबला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक से होगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि उसकी रेंज कितनी है, क्योंकि जिस स्कूटर की रेंज जितनी ज्यादा होगी उसे उतनी लंबी दूरी तक चलाया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाले इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट साबित होगा।

TVS iQube Electric

TVS iQube में जबरदस्त पावर के लिए 4.4kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस पावरफुल मोटर की बदौलत ये स्कूटर महज 4.2 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। अगर इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 78 किमी प्रति घंटा है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी की अधिकतम रेंज हासिल कर सकता है।

फीचर्स के लिहाज से यह स्कूटर कंपनी के नेक्स्ट-जेन टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ आता है और यह एडवांस टीएफटी क्लस्टर और टीवीएस आईक्यूब एप से भी लैस है। कनेक्टिविटी ऐप कई विशेषताएं जैसे जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट / एसएमएस अलर्ट आदि को सपोर्ट करता है। यह डे और नाइट डिस्प्ले, क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनॉमी और पावर मोड और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे इनोवेटिव फीचर्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है।

कीमत: इस स्कूटर को भारत में 1,08,012 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Bajaj Chetak Electric

TVS iQube को Bajaj Chetak Electric से सीधी टक्कर मिलेगी। ये स्कूटर 4.8kW क्षमता की मोटर से लैस है जिसे 3kWh के बैटरी पैक से जबरदस्त पावर मिलती है। आपको बता दें कि इस स्कूटर की मोटर 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है।

कंपनी के दावे के अनुसार बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देने में सक्षम है। अगर चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे 5 घंटे में नार्मल 5A पावर सॉकेट के माध्यम से पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है वहीं महज 1 घंटे में इसे 25 फीसद तक भी चार्ज किया जा सकता है।

कीमत: इस स्कूटर को भारत में 1,15,000 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।  

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here