गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर भोजपुरी गायक और फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए एक गाना जारी किया है. इसके जरिए वह सीएम योगी के लिए प्रचार कर रहे हैं. अपने गाने के जरिए उन्होंने दावा किया है कि योगी आदित्यनाथ साल 2022 में फिर से सत्ता में आएंगे. सीएम योगी की वापसी का दावा करने वाला गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लेकिन इन गाने पर समाजवादी पार्टी के समर्थकों को नाराजगी और वह सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में निरहुआ बीजेपी के प्रत्याशी थे और उन्होंने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव को कड़ी टक्कर दी थी. वहीं आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी रहे निरहुआ ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस गाने को ट्वीट किया है. उनका ट्विटर अकाउंट निरहुआ हिंदुस्तानी के नाम से है और उनके लाखों फॉलोवर हैं. मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ की छवि और उपलब्धियों के आधार पर लिखे गए इस गीत में निरहुआ का दावा है कि योगी आदित्यनाथ 2022 में सत्ता में आएंगे और फिर उससे बात वर्ष 2027 में भी सत्ता में आएंगे.
22 में भी योगी 27 में भी योगी जी @narendramodi @JPNadda @AmitShah @myogiadityanath @myogioffice @kpmaurya1 @drdineshbjp @swatantrabjp @sunilbansalbjp @RadhamohanBJP @dpradhanbjp @ianuragthakur @ManojTiwariMP @ravikishann @PawanSingh909 @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/W2T4UwtGY1
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) November 4, 2021
जानें क्या है गाने के बोल
इस गाने में निरहुआ ने बीजेपी को राष्ट्रवादी पार्टी बताया है और इस गाने में वह कहते हैं-“गद्दारों के सीने पर कौन चोट करेंगे, जो राष्ट्रवादी हैं, वे ही योगी जी का सपोर्ट करेंगे. ऐसा पहले भी किया था और आने वाले समय में भी कमल के निशान पर वोट करेंगे. निरहुआ के गीत की अगली पंक्ति है-‘ यूपी के बच्चा-बच्चा फरमाइश में योगी, अइहें 22 में योगी जी, 27 में भी योगी जी.”
अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
असल में पिछले दिनों एसपी विधायक सुभाष पासी को बीजेपी में शामिल कराने के पीछे निरहुआ की भूमिका बताई जा रही है. वहीं निरहुआ ने लोकसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से चुनाव लड़ा था. लिहाजा निरहुआ के इस गाने के बाद एसपी समर्थकों में नाराजगी है और एसपी समर्थक एक बार फिर उन पर हमला बोल रहे हैं. हालांकि ये गाना सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है और बीजेपी समर्थक उनके गीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं और वर्ष 2022 में योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं.