This-beautiful-pair-of-Disha-Patani-and-Tiger-Shroff-again-appeared-together…
This-beautiful-pair-of-Disha-Patani-and-Tiger-Shroff-again-appeared-together…

दिशा पटानी Disha patani और टाइगर श्रॉफ Tiger Shroff की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रही हैं हाल ही में दोनों एक पेप्सी Pepsi Ads टीवी ऐड में नजर आए और दर्शक इसे बहुत पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pepsi India (@pepsiindia)


दिशा पटानी Disha Patani और टाइगर श्रॉफ Tiger Shroff बी टाउन की सेंसेशनल जोड़ी है जो पहले अपने आपसी संबंध से भी बहुचर्चित रहे, यह दोनों एक साथ अनेक फिल्म में नजर आए जिसे दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया और दर्शक इस जोड़ी को बार-बार देखना चाहते हैं.

PF Transfer Online: एक पीएफ अकाउंट से दूसरे में ट्रांसफर करना है फंड, ये स्टेप्स फॉलो करें Click

जिसकी एक छोटी सी झलक पेप्सी के ऐड में नजर आए जो बहुत खूबसूरत है. बीते वर्ष भी यह जोड़ी पेप्सी के ऐड में नजर आए थे जो हर घूंट में स्वाग है गीत पर आधारित था.

इससे पहले शाहरुख खान,सलमान खान,रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और अन्य मशहूर कलाकार पेप्सी का ऐड कर चुके हैं दर्शकों के लिए पेप्सी कंपनी का ऐड हमेशा कुछ नया और मजेदार लेकर आता है जो दर्शकों का दिल जीत लेता है.

दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ दोनों अपने शरीर पर ध्यान देते हैं वर्कआउट करते हैं और इनकी केमिस्ट्री हमेशा दर्शकों का दिल जीतती आई है.दर्शक इन्हें भविष्य में हमेशा एक साथ देखना चाहते हैं बागी फिल्म दर्शकों के लिए एक यादगार फिल्म है दिशा पटानी के टाइगर श्रॉफ के परिवार के साथ बहुत अच्छे संबंध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here