best-redmi-phones-under-rs-10000-check-here-redmi-12-redmi-9a-and-more-list-news-10-12-2023-update-today
best-redmi-phones-under-rs-10000-check-here-redmi-12-redmi-9a-and-more-list-news-10-12-2023-update-today

Best Redmi phones under Rs 10000 Budget : मौजूदा साल खत्म होने के कगार पर है. करीब 21 दिन बाद नया साल दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में अगर आप बजट रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बाजार में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. फोन खरीदने के लिए अगर आपका बजट 10 हजार रुपये है तो आपकी सहूलियत के लिए रेडमी फोन की एक लिस्ट शेयर की गई है. स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और अन्य जरूरी देखकर अपने लिए सही फोन लेने का फैसला कर सकते हैं.

Redmi 12 5G

Redmi 12 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.79 इंच है. इसमें FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सेल है. फोन एंड्रॉयड 13-brd MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. रेडमी का यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट से लैस है. बेहतर परफार्मेंस के लिए इसे 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह पहली बार है जब रेडमी ने इस प्राइस सेगमेंट में इस प्रोसेसर को पेश किया है. इस चिपसेट का ग्लोबल डेब्यू भी हो चुका है क्योंकि हर दूसरे बाजार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर प्राप्त हुआ है. स्मार्टफोन में डबल 5G सिम कार्ड स्लॉट भी दिए गए हैं.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. रेडमी 12 5G फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 18W चार्जिंग सपोर्ट है.  बॉक्स में चार्जर मिलता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक और आईआर ब्लास्टर भी है. बाजार में यह स्मार्टफोन तीन कलर विकल्प- जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर और पेस्टल ब्लू में उपलब्ध है. सिल्वर कलर वेरिएंट में ग्लॉसी फिनिश है जो रोशनी को इंद्रधनुष पैटर्न में अपवर्तित करता है. स्मार्टफोन के बैक में कर्व्ड एज ग्लास फिनिश भी मिलता है. आधिकारिक तौर पर ये स्मार्टफोन 10000 से कम के बेहतर रेडमी फोन की लिस्ट में शामिल है.

 Redmi 9A

Redmi 9A में 6.53 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले लगी है. रेडमी का यह हैंडसेट खास तरह के तकनीक से लैस है जिसके चलते रीडिंग मोड में बेहतर विजिबिलिटी देता है. बेहतर परफार्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 चिपसेट दिया गया है. Redmi 9A दो वेरिएंट 2GB/32GB और 3GB/32GB में उपलब्ध है. यह 2 + 1 डबल सिम स्लॉट है इसमें डेडिकेटेड microSD कार्ड स्लॉट है जिससे फोन के स्टोरेज कैपेसिटी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि बैटरी ढाई से तीन साल तक चलेगी. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Redmi 9A के रियर साइड में 13MP का AI कैमरा है, जिसमें AI पोर्ट्रेट मोड, AI सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स हैं. इसमें AI पोर्ट्रेट मोड और फेस अनलॉक सपोर्ट और सेल्फी के लिए फ्रंट साइड में 5MP कैमरा दिया गया है. इसमें एक मल्टी-फंक्शन बटन है जो ईयरफोन से कॉल और म्यूजिक कंट्रोल करता है. रेडमी ईयरफोन हाई क्वॉलिटी वाले एल्यूमीनियम एलॉय और सिलिकॉन ईयरप्लग के साथ आते हैं. Redmi 9A फोन तीन कलर विकल्प- नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है. स्टोरेज के आधार पर यह दो वेरिएंट- 2GB/32GB और 3GB/32GB में उपलब्ध है.

 Redmi A2

Redmi A2 फोन की डिस्प्ले साइज 6.52 इंच है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720×1600 है. फोन के डिस्प्ले ब्राइटनेस को अधिकतम 400 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. इसमें MediaTek Helio G36 चिपसेट दिया गया है जिसकी अधिकतम स्पीड 2.2GHz है. फोन 4GB तक रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा लगा है. कम रोशनी की स्थिति में अतिरिक्त उज्ज्वल तस्वीरों के लिए इसमें एक दोहरी LED फ्लैश भी है. फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 10W का चार्जिंग सपोर्ट है. 10000 से कम कीमत वाले रेडमी फोन की लिस्ट में Redmi A2 की दूसरी एंट्री है. यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह स्मार्टफोन तीन कलर विकल्प- एक्वा ब्लू, क्लासिक ब्लैक और सी ग्रीन में उपलब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here