अगर फैमिली में 5 से अधिक लोग हैं तो एक साथ सफर पर निकलने के लिए गाड़ी में पर्याप्त स्पेस होना जरूरी है. बड़ी फैमिली के लिए अगर आप 7 सीटर कार की तलाश 12 लाख से कम बजट में कर रहे हैं तो यहां एक लिस्ट देख सकते हैं. लिस्ट में शामिल सबसे सस्ती कार रेनॉल्ट ट्राइबर है. इसमें अधिकतम 16.99 लाख रुपये तक की बजट वाली कार शामिल है. जिनमें बजट, फैमिली समेत अन्य शामिल है. खरीदने से पहले आइए लिस्ट पर एक डालते हैं.
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
7 सीटर कारों की इस लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो पहली गाड़ी है. जिसकी कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू है. यह कार आधिकतम 10.79 लाख रुपये तक मिल जाएगी. भारतीय बाजार में इसके 3 वेरिएंट मौजूद हैं. इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 75ps पावर और 210Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
महिंद्रा बोलेरो के बाद इस लिस्ट में अगली 7 सीटर कार मारुति सुजुकी अर्टिगा है. जिसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू है. यह कार आधिकतम 13.08 लाख रुपये की बजट में मिल जाएगी. फिलहाल भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा पेट्रोल और CNG दोनों ही इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. मार्केट में उपलब्ध वेरिएंट्स में 1462cc इंजन का विकल्प दिया गया है इसके अलावा दो तरह का ट्रांसमिशन विकल्प मैनुअल और ऑटोमेटिक भी दिया गया है.
किआ कैरेंस (Kia Carens)
इस लिस्ट तीसरी 7 सीटर कार किआ कैरेंस है. यह सात वेरिएंट विकल्प के साथ मार्केट में उपलब्ध है. किआ की यह मॉडल पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ भी आती है. किआ कैरेंस की कीमत 8.99 लाख रूपये से शुरू है. यह कार आधिकतम 16.99 लाख रुपये तक के बजट में उपलब्ध है. इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक,की लेस एंट्री, एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, यूएसबी सपोर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.
रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)
रेनॉल्ट कंपनी की ट्राइबर इस लिस्ट में सबसे सस्ती सेवन सीटर कार है.भारतीय बाजार में यह पांच वेरिएंट में उपलब्ध है. खास बात ये कि यह आपको सिर्फ 6.33 लाख रुपये की कीमत में मिल जाएगी. यह 12 लाख रुपये के बजट के भी आधे कीमत पर आसानी से मिल जाएगी. इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन को पांच स्पीड मैनुअल और एक AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.