2023-tata-nexon-ev-facelift-bookings-commence-before-launch-check-here-expected-price-variants-and-more-news-update-today
2023-tata-nexon-ev-facelift-bookings-commence-before-launch-check-here-expected-price-variants-and-more-news-update-today

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नई इलेक्ट्रिक कार- नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon EV facelift) के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसकी बुकिंग के लिए टोकन खरीद सकते हैं. टोकन की कीमत 21,000 रुपये तय की गई. खरीदारों को नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट EV की बुकिंग के लिए टोकन प्राइस चुकाना होगा. अपकमिंग ई-कार नेक्सॉन फैसलिफ्ट SUV डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी हद तक फ्यूल इंजन (ICE) से चलने वाली टाटा नेक्सॉन के समान है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल के दिनों में आधिकारिक तौर पर अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार- नेक्सॉन फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया था. नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट ICE इंजन से लैस कंपनी की समान मॉडल पर आधारित है.

नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट इस हफ्ते 14 सितंबर को लॉन्च होगी. कंपनी की ओर से इस दौरान अपकमिंग कार की कीमतों का खुलासा किया जाएगा. बाजार में यह कार 6 वेरिएंट- क्रिएटिव+, फियरलेस, फियरलेस+, फियरलेस+ एस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में उपलब्ध होगी. भारतीय बाजार में आने से पहले नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट EV मिलने वाले सभी अपडेट का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

 2023 Tata Nexon EV facelift: पावरट्रेवन और बैटरी

नई टाटा नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट को दो पावरट्रेन डेरिवेटिव्स- मीडियम रेंज (MR) और लॉन्ग रेंज (LR) में पेश किया जाएगा. मौजूगा नेक्सॉन EV में 30 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 127 bhp का पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नेक्सॉन ईवी के लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 40.5kWh कैपेसिटी की बैटरी मिलती है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 143 bhp का पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

कंपनी का दावा है कि मौजूदा नेक्सॉन EV का MR वेरिएंट फुल चार्ज पर 325 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है, वहीं इस इलेक्ट्रिक कार का LR वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 465 किमी की रेंज देने का वादा करता है. परफार्मेंस के लिहाज से देखें तो टाटा की यह इलेक्ट्रिक SUV महज 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. टाटा नेक्सॉन EV को अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार में तीन ड्राइविंग मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट मिलते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here