religious-and-political-views-will-no-longer-be-required-to-create-an-id-on-facebook-news-update-today
religious-and-political-views-will-no-longer-be-required-to-create-an-id-on-facebook-news-update-today

नवी दिल्ली: फेसबुक Facebook की पैरेंट कंपनी मेटा ने फेसबुक  यूजर्स Facebook users की प्रोफाइल से पॉलिटिकल व रिलीजियस व्यूज, एड्रैस और इंटरेस्टेड इन जैसी जानकारियों को हटाने का फैसला किया है. कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक ये बदलाव 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे. मौजूदा समय में ये सभी जानकारियां यूजर्स के प्रोफाइल सेक्शन और बायो में दिखाई देती हैं.

नेविगेट और यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश

Tech क्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक नेविगेट और यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए ये बदलाव करने का फैसला किया है. कंपनी की ओर से इस बदलाव को लेकर उन यूजर्स को मैसिज के जरीए जानकारी दी जा रही है, जिन यूजर्स ने अपनी प्रोफाइल बनाते समय इन सेक्शन को भरा था. हालांकि कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस बदलाव की वजह से प्राइवेसी पॉलिसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

फेसबुक में होने वाले इन बदलावों को सबसे पहले सोशल मीडिया कंसल्टेंट Matt Navarra ने स्पॉट किया है. नवरा ने फेसबुक की ओर से यूजर्स को भेजे गए मैसिज का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ट्विटर पर पोस्ट किये इस स्क्रीनशॉट में फेसबुक की ओर से यूजर्स को इन जानकारियों को हटाये जाने के बारे में बताया गया है. साथ ही उनको इन जानकारियों से जुड़े डेटा को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है. हालांकि फेसबुक प्रोफाइल में बाकी जानकारी पहले की तरह ही मौजूद रहेंगी.

 इन सेक्शन को भरना ऑप्शनल है

मेटा की ओर से लिए गए इस फैसले का मकसद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूजर फ्रेंडली बनाना है. फेसबुक इकलौता ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसपर यूजर की इंटरेस्टेड इन, एड्रैस, रिलीजियस और पॉलिटिकल व्यूज जैसी जानकारियां मौजूद थी. हालांकि ये ऑप्शनल है यानी यूजर्स के लिए इन सेक्शन को भराना अनिवार्य नहीं था. इंस्टाग्राम या स्नैपचैट जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी भी यूजर से उसके धार्मिक या राजनीतिक विचारों के बारे में नहीं पूछते हैं.

यही भी पढें :  PM Kisan samman nidhi : खेती करने के बाद भी नहीं मिल रही किस्त, ये हो सकती हैं 12 बड़ी वजह, गलत जानकारी दी तो फंसेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here