बंगाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit shah ने पश्चिम बंगाल west bengal के मेदिनीपुर Madnapore में हुंकार भरते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी और बंगाल में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. इसी सभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamta banerjee की पार्टी टीएमसी से बागी हुए शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता बीजेपी में शामिल हुए.
शनिवार को किसान परिवार के घर लंच करने के बाद एक निजी चैनल से बात करते हुए अमित शाह कहा कि उनका लक्ष्य बंगाल की राजनीति बदलना लक्ष्य है. बंगाल में हिंसा, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, तोलाबाजी और सिंडिकेटराज खत्म करना है. टीएमसी भय की राजनीति कर रही है, लेकिन बीजेपी इससे भयभीत होने वाली नहीं है.
दर्जनों की संख्या में दूसरी पार्टियां से हुए शामिल
कांथी के टीएमसी एमलए वनश्री माइती, गाजल के टीएमसी एमएलए दिपाली विश्वास, बैरकपुर के टीएमसी एमएलए शीलभद्र दत्ता, मातेश्वर के टीएमसी एमएलए सैकत पांजा, कलना के टीएमसी एमएलए विश्वजीत कुंडू, नागराकाटा के टीएमसी एमएलए सुकरा मुंडा, पुरुलिया के कांग्रेस एमएलए सुदीप मुखर्जी, तमलुक के माकपा के एमएलए अशोक डींडा, टीएमसी से एमपी सुनील मंडल, पूर्व एमपी दशरथ तिर्की, पूर्वन मंत्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी, हुगली के टीएमसी नेता इंद्रजीत दत्ता, कर्नल दीपांशु चौधरी, कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद सन्मय बंद्योपाध्याय, गौड़बंग विश्वविद्यालय के कुलपति समीरन मिश्र, परवेज रहमान, अलामगिरी मोल्ला, कबीरूल इस्लाम, कदम हुसैन खान, रमाप्रसाद गिरि, काबरी चट्टोपाध्याय, दुलाल मंडल, स्नेहाशीष भौमिक, रंजन वैद्य, आकाशद्वीप सिन्हा, देव महापात्र, सुकुमार दास सहित शुभेंदु अधिकारी व अन्य नेताओं के समर्थक अमित शाह की सभा में शामिल हुए. अमित शाह व बीजेपी के नेताओं ने उन्हें बीजेपी का झंडा हाथों में सौंपा.
यह भी पढ़ें : Twitter पर वापस आएगा ‘ब्लू टिक’, 20 जनवरी से लौटेगा वेरिफिकेशन सिस्टम
कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब, बंगाल का ही बनेगा सीएम
अमित शाह ने कहा, बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. यह मैं नहीं, सभी लोग मानते हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता केरल हो या गुजरात का हो या उत्तर प्रदेश या हिमाचल प्रदेश का हो या जम्मू कश्मीर का हो. बंगाली अस्मिता को प्रणाम भी करता है और सम्मान भी करता हैं, लेकिन मैं ममता दीदी को बता दूं. आपको हराने का काम बंगाल बीजेपी यूनिट के बंगाली कार्यकर्ता ही करेंगे और आपको हरा कर सीएम भी इसी मिट्टी का मानुष होगा.
यह भी पढ़ें : MG मोटर की कारें, जनवरी से हो जाएंगी महंगी
बंगाल में परिवर्तन बहुत ही जरूरी
उन्होंने कहा, बंगाल में परिवर्तन बहुत ही जरूरी है. उनके पास बहुत से काम हैं. तोलबाजी कराना, हिंसा कराना, भ्रष्टाचार करना, भतीजे को सीएम बनाने की योजना बनाना आदि है. लेकिन जो पैसा मोदी जी मिले हैं. वह पैसा लोगों को नहीं मिल रहा है. उससे लोग वंचित रह रहे हैं. मोदी जी ने किसानों के लिए पैसा भेजा है, लेकिन नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें : FASTag से गलती से कटा टोल फटाफट होगा रिफंड