ed-sends-notice-to-shivsena mp-sanjay-rauts-wife-varsha-raut-in-pmc-bank-scam-case
ed-sends-notice-to-shivsena mp-sanjay-rauts-wife-varsha-raut-in-pmc-bank-scam-case

मुंबई l प्रवर्तन निदेशालय ED ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव PMC बैंक घोटाला मामले में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत Sanjay raut की पत्नी वर्षा राउत Varsha raut को नोटिस भेजा है। ED ने वर्षा को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ED ने कुछ दिन पहले PMC घोटाले के एक आरोपी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था। जांच में प्रवीण के अकाउंट के वर्षा राउत के अकाउंट में हुए बड़े ट्रांजेक्शन का पता चला था। वर्षा को उसी लेन-देन के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, वर्षा राउत ने इस रकम को प्रॉपर्टी खरीदने लिया गया उधार बताया था।

यह भी पढ़ें : Bullet train: महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में समस्या आई तो गुजरात में ही दौड़ेगी बुलेट  ट्रेन

एफिडेविट में रकम का जिक्र किया
PMC घोटाले में गिरफ्तार प्रवीण को संजय राउत का करीबी माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, संजय राउत ने राज्यसभा चुनाव में दिए एफिडेविट में पत्नी वर्षा के अकाउंट में आए पैसे को लोन बताया था।

पीएमसी बैंक घोटाला?
पिछले साल PMC बैंक में घोटाले की बात सामने आई थी। बैंक ने नियमों को ताक पर रखकर एचडीआईएल HDIL को भारी-भरकम कर्ज दिया था। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने बैंक के मैनेजमेंट को हटाकर अपना एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया था। घोटाला सामने आने के बाद बैंक के हजारों ग्राहक अपना पैसा वापस होने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Realme Watch S Series: हर्ट रेट मॉनेटरिंग के साथ नई स्मार्टवॉच, 15 दिन तक की बैटरीलाइफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here