arnab-goswami-republic-tv-channel-republic-bharat-fined-rs-20-lakh-by-of-com-for-hate-speech
arnab-goswami-republic-tv-channel-republic-bharat-fined-rs-20-lakh-by-of-com-for-hate-speech

नई दिल्ली l रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब पगोस्वामी Arnab-goswami एक और मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। रिपब्लिक टीवी के हिन्दी चैनल रिपब्लिक भारत Republic-bharat-tv-channel पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर (ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाले नियामक ऑफकॉम) ने 20,000 पाउंड (करीब 20 लाख रुपए) fined-rs-20-lakh का जुर्माना लगाया है।

रिपब्लिक टीवी Republic-tv-channel के ब्रिटेन में हिंदी समाचार चैनल, रिपब्लिक भारत पर यह जुर्माना लगाया गया है और टीवी चैनल पर आरोप है कि उसने टीवी डिबेट में हेट स्पीच के नियमों के मामलों का उल्लंघन किया है। 

यह भी पढ़ें : WhatsApp अगले साल इन स्मार्टफोन्स पर नहीं करेगा काम, कहीं आपका फोन तो नहीं है शामिल!

वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लमिटेड के खिलाफ मंगलवार को आदेश जारी कर ऑफिस ऑफ कम्यूनिकेशन अथवा ऑफकॉम ने कहा कि 6 सितंबर 2019 के ‘पूछता है भारत’pucchta-hai-bharat कार्यक्रम में ऑफकॉम के एग्जीक्यूटिव ने पाया है कि इस प्रोग्राम में काफी हेट स्पीच है और यह काफी अपमानजनक है, जो कि नियम 2.3, 3.2 और 3.3 का उल्लंघन करता है।

पूछता है भारत कार्यक्रम में हेट स्पीच

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर ऑफकॉम के आदेश में कहा गया है कि ‘पूछता है भारत’ के उस कार्यक्रम में ऐसे बयान शामिल थे, जो पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ घृणा फैलाने वाले भाषण थे। इसमें पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां थीं। आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम में राष्ट्रीयता के आधार पर पाकिस्तानी लोगों के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। 

ऑफकॉम की नजर में अपराध

इसमें आगे कहा गया कि ये बयान किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं और यह ऑफकॉम की नजर में अपराध है। रेग्युलेटर ने चैनल के लिए गाइडलाइंस भी जारी की हैं। इसके तहत चैनल पर कोई भी प्रोग्राम को दोबारा नहीं चलाने के के निर्देश दिए गए हैं और यह भी कहा गया है कि ऑफकॉम के फाइंडिंग्स को भी चलाना होगा। 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Update: घर बैठे आधार में अपडेट होंगे नाम, पता, जन्मतिथि; UIDAI ने फिर शुरू की सर्विस, देखीए अपडेशन का तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here