fire-boltt-ninja-call-pro-plus-launched-in-india-check-price-specs-and-more-news-update-today
fire-boltt-ninja-call-pro-plus-launched-in-india-check-price-specs-and-more-news-update-today

Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus: स्मार्टवॉच बनाने वाली पॉपुलर कंपनी फायर-बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ninja कॉल प्रो प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच की भारत में बिक्री शुरू हो गई है. इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का एचडी डिस्प्ले और स्पोर्ट्स ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है. निंजा कॉल प्रो प्लस वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ ट्रैकिंग मेट्रिक्स दिए गए हैं. इसमें आप हार्ट रेट और SpO2 जैसी चीजें चेक कर सकते हैं. इसमें AI वॉयस असिस्टेंट इनबिल्ट गेम्स और स्मार्ट नोटिफिकेशन भी हैं. इस वॉच में IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग भी मिलती है. कंपनी का दावा है कि सामान्य उपयोग के दौरान इसकी बैटरी लाइफ 6 दिनों की होगी. वहीं, स्टैंडबाय पर इसे 15 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

 Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus: भारत में कीमत

फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस को फायर बोल्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. यह अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध है. यह वॉच 5 कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें ग्रे, पिंक, ब्लैक, ब्लैक गोल्ड और नेवी ब्लू शामिल हैं.

 Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus: स्पेसिफिकेशन

फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो प्लस में 240×284 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.83 इंच का एचडी डिस्प्ले है. स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है.

@इसमें यूजर्स स्मार्टवॉच से सीधे ना सिर्फ कॉल कर सकेंगे बल्कि कॉल रिसीव भी कर सकेंगे. इसमें एक इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट भी है.

@फायर-बोल्ट की यह स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करती है और कई हेल्थ ट्रैकर के साथ आती है जिसमें ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर, फीमेल हेल्थकेयर, हार्ट रेट ट्रैकर, सेडेंटरी ट्रैकर, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 शामिल हैं.

@इसमें नोटिफिकेशन अलर्ट भी है और कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और वेदर अपडेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

@Fire-Boltt Ninja Cal Pro Plus में इनबिल्ट गेम्स भी हैं और इसमें IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग है.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here