Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली 2023 का दिन सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के लिए काफी खास रहा। इस त्योहारी सीजन में इनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई। सुबह 6 बजे से फिल्म का पहला शो शुरू हो गया। फैंस में इस मूवी को देखने का क्रेज इतना जबरदस्त था कि हर एक एंट्री पर थिएटर हूटिंग से गूंजने लगा।
सामने आए ‘टाइगर 3’ के पहले दिन के आंकड़े
‘टाइगर 3’ की स्टोरी के साथ ही लोगों की दिलचस्पी इस बात में भी है कि पहले दिन सलमान की मूवी ने कितना कलेक्शन किया। खासकर ऐसे समय में जब शाह रुख खान ने दो फिल्मों से इस साल बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। ‘टाइगर 3’ के अर्ली कलेक्शन सामने आ गए हैं।
‘टाइगर 3’ की आतिशबाजी से गूंजा सिनेमा हॉल
View this post on Instagram
सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस के लिए इस दिवाली ‘टाइगर 3’ से अच्छा गिफ्ट शायद ही कोई हो सकता था। फिल्म के ओपनिंग नंबर्स कमाल के हैं। रविवार सुबह कुछ वीडियो सामने आए, जिसमें थिएटर के अंदर फैंस को हूटिंग करते देखा गया। वहीं, दिन के अंत में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने 44.5 करोड़ से ओपनिंग ली है। यह सैकनिल्क द्वारा दिए गए आंकड़े हैं। मेकर्स की ओर से फाइनल कलेक्शन का आना बाकी है।
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
अगर टाइगर 3 के अनुमानित ओपनिंग डे कलेक्शन को सही मानें, तो दबंग खान ने इस मामले में फिल्म सुल्तान (36.54 लाख), टाइगर जिंदा है (43.10 लाख) और एक था टाइगर (32.92 लाख) को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा सलमान खान की बजरंगी भाईजान (27.25 लाख) और किक (26.40 लाख) भी इस मामले में पीछे है।