iocl-recruitment-2020-indian-oil-announces-436-vacancies-know-eligibility-salary-and-other-details
iocl-recruitment-2020-indian-oil-announces-436-vacancies-know-eligibility-salary-and-other-details

IOCL Recruitment 2020 l इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड IOCL ने 436 वैकेंसी के लिए नियुक्ति का एलान किया है. इनमें नॉन-टेक्निकल अपरेंटिस और टेक्निकल अपरेंटिस दोनों के पद शामिल हैं. चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा जिसके ऑनलाइन होने की उम्मीद है. जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जा सकते हैं.

इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरी हो चुकी है और जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर है.

आयु सीमा

आवेदकों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्र 24 साल है. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग आवेदकों के लिए सरकारी नियमों के मुताबिक रियायतें मिलेंगी. उम्र 30 नवंबर 2020 की तारीख के मुताबिक देखी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले लोगों के पास तीन साल का डिप्लोमा या 12 कक्षा से पास और ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है. शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग हो सकती हैं. इसके लिए आप वेबसाइट iocl.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.

परीक्षा का पैटर्न

IOCL अपरेंटिस के चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी. इसमें 100 वैकल्पिक सवाल (MCQs) आएंगे जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे. परीक्षा के लिए अवधि 90 मिनट की होगी और चयन के लिए जरूरी कटऑफ 40 फीसदी की होगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग आवेदकों के लिए पास करने की कटऑफ 35 फीसदी होगी.

परीक्षा की तारीख

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 3 जनवरी 2021 है. जो लोग ट्रेड अपरेंटिस और डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए चुने जाएंगे, उनको 15 महीने की अवधि के लिए हायर किया जाएगा. इसके अलावा दूसरों को 12 महीनों के लिए रखा जाएगा.

इससे पहले इंडियन ऑयल ने इंजीनियर और ऑफिसर की नियुक्ति का एलान किया है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 स्कोर के जरिए यह नियुक्ति की जाएगी.

यह परीक्षा 5,6,7,12 और 13 और 14 फरवरी को होनी है. छात्रों को GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उसके बाद कैंडिडेट को ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा.

यह भी पढ़ें : FASTag से गलती से कटा टोल फटाफट होगा रिफंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here