sarkari-naukri-2021-govt-job-alert-results-news-updates
sarkari-naukri-2021-govt-job-alert-results-news-updates

भारत सरकार के मंत्रालयों में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ा अवसर सामने आया है. केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी),भारत सरकार से मिले मांगपत्र के अनुसार विभिन्न मंत्रालयों में या विभागों में निदेशक और संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

जारी अधिसूचना के मुताबिक वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय और कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. ये सभी भर्तियां संविदा आधार (एडहॉक) पर होंगी.

इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कई अन्य विभागों व मंत्रालयों में निदेशक स्तर पर आवेदन मंगाए गए हैं. इन पदों पर भी संविदा आधार पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन किए गए आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

 यहां निदेशक स्तर पर भर्तियों के लिए मंगाए गए आवेदन

  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
  • वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय
  • आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय
  • कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
  • विधि एवं न्याय मंत्रालय
  • स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय
  • उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय
  • उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  • जल शक्ति मंत्रालय
  • नागर विमानन मंत्रालय
  • कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

22 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

इन पदों पर भर्तियों के लिए विस्तृत विज्ञापन और उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश आयोग की वेबसाइट पर 06 फरवरी, 2021 को अपलोड किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 06 फरवरी, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट होने के बाद उन्हें अनिवार्य रूप से यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गई सूचना सही है.

यह भी पढ़ें: 

उत्तराखंड आपदा: टनल में फंसे 30 लोगों का रेस्क्यू,14 शव मिले, 170 मौतों की आशंका

 देशाची न्यायव्यवस्था ही सत्ताधाऱ्यांच्या टाचेखाली : शिवसेना

 

 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here