aiims-chief-randeep-guleria-on-corona-vaccine-covaxin
aiims-chief-randeep-guleria-on-corona-vaccine-covaxin

नई दिल्ली l देश में कोरोना की चेन आने वाले 6 महीनों में टूट सकती है. AIIMS प्रमुख रणदीप गुलेरिया Randeep Guleria ने यह बड़ा दावा किया है. डॉ. गुलेरिया ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि आने वाले 6 महीनों मे हम कम से कम 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे कर इस कोरोनावायरस के चेन को तोड़ देंगे.

उन्होंने कहा, ” आने वाले 6 महीनों को लेकर मैं काफी संतोषजनक स्थिति में हूं, क्योंकि तब तक ज्यादातर लोग वैक्सीन लेकर कोरोना से ठीक हो चुके होंगे.” गुलेरिया ने कहा कि हम बहुत जल्द इस महामारी के चेन को तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे. खास तौर से जब हम ज्यादा रिस्क वाले लोगों को वैक्सीन दे देंगे तो इस वायरस से होने वाली मृत्यु दर भी बहुत कम हो जाएगी.

प्रोफेसर गुलेरिया ने बताया कि पहले फ्रंट लाइन वॉरियर्स, हेल्थकेयर कर्मचारी और जिन भी लोगों को इस वायरस से ज्यादा खतरा है उन्हें अगले 6 महीनों मे वैक्सीन लग जाएगी. इसमें वो लोग भी शामिल होंगे जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है.

इतने करोड़ डोज हैं उपलब्ध

डोजेज की उपलब्धता कितनी है और इसे कैसे लोगों को दिया जाएगा? इस सवाल के जवाब में गुलेरिया ने कहा कि फिलहाल 30 करोड़ लोग के हिसाब से 60 करोड़ डोज हैं. क्योंकि एक आदमी को दो डोज दिए जाते हैं. इसके लिए हमे कम से कम 6 महीने लगेंगे.

इस वैक्सीन को मिल सकती है इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत

भारत में इस वक्त तीन वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल पर काम चल रहा है जिसमें एक कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिलने की संभावना है. इस वैक्सीन के फेस 1 ट्रायल ने अच्छा रिस्पांस दिया है और अभी तक किसी भी कैंडिडेट को गंभीर समस्या नहीं हुई है.

आपको बता दें कि दिसंबर 2019 से अब तक देश में केविड-19 Covid-19 के 99.3 लाख मामले आ चुके हैं जिनमें 1.44 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : Income Tax Return filing: आईटीआर फाइल करते समय इन 10 बातों का रखें ख्याल, बिना किसी परेशानी पूरा हो जाएगा प्रॉसेस

Instagram Lite का एलान, यूजर्स का कम डेटा होगा खर्च

सर्दियों में चेहरे पर गाजर का ऐसे करें इस्तेमाल, 15 दिनों में दिखेगा असर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here