this-is-how-to-use-carrot-on-face-in-winter-the-effect-will-be-seen-in-15-days
this-is-how-to-use-carrot-on-face-in-winter-the-effect-will-be-seen-in-15-days

गाजर Carrot एक हेल्दी सब्‍जी मानी जाती है, जो शरीर के साथ साथ स्किन Skin की कई समस्‍याओं को पल भर में दूर कर सकता है. गाजर में काफी सारा विटामिन और मिनरल पाया जाता है जो कि त्‍वचा को मेंटेन करने के लिए काफी लाभदायक होता है. खासकर सर्दियों में गाजर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है.

अगर आपकी त्‍वचा हमेशा डल दिखाई देती है और आप दुनिया भर की क्रीम और लोशन लगा लगा कर थक चुके हैं तो, अब गाजर का फेस पैक Carrot Face Pack लगा कर देखें. गाजर में विटामिन सी, ए और ई पाया जाता है जो कि आपकी त्‍वचा से एजिंग के सारे लक्षणों को मिटा देगें और चेहरे पर ब्‍लड फ्लो को सही कर के चेहरे में चमक भरेंगे.

गाजर के मास्‍क को हफ्ते में दो बार लगाने पर चेहरे से डार्क स्‍पॉट, झाइयां, झुर्रियां हट जाती हैं. आइए आपको बताते हैं कि चेहरे की अलग अलग प्रकार की समस्‍याओं को मिटाने के लिए आप किस प्रकार से गाजर का फेस मास्‍क बना सकते हैं और कैसे इस्तेमाल करें.

ग्लोइंग त्‍वचा के लिए
15 दिनों में ग्लोइंग त्‍वचा पाने के लिए गाजर का फेस मास्‍क लगाएं. इसे बनाने के लिए एक चम्‍मच घिसी गाजर, एक चम्‍मच बेसन, एक चम्‍मच रोज वॉटर, एक चम्‍मच खीरे का पेस्‍ट मिला कर स्किन पर लगाएं. इसे 15 मिनट छोड़ दें और फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

झुर्रियां मिटाने के लिए
घिसा गाजर, एक चम्‍मच दूध, एक चम्‍मच चावल का आटा, चुटकीभर हल्‍दी और एक छोटा चम्‍मच शहद मिक्‍स करें. इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाकर रखें. ऐसा हर एक दिन छोड़ कर करें जिससे जल्‍दी फायदा हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here