prime-minister-narendra-modi-launched-5g-services-in-india-news-update-today
prime-minister-narendra-modi-launched-5g-services-in-india-news-update-today

नई दिल्ली :5G Service Launch  In India : देश के लोगों का 5G सर्विस का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज यानी 1 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 5G इंटरनेट सेवा की आधिकारिक शुरुआत कर दी है. 5G इंटरनेट सेवा की शुरुआत सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्रांति साबित होगी. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में 5G सर्विस का शुभारंभ किया. 5G सर्विस की शुरुआत के बाद देश में लोग अब हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी का जायजा भी लिया और दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल, जियो और Vi ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को  5G सर्विस से जुडे डेमो को भी देखा. 5G सर्विस की शुरुआत के बाद देश में मोबाइल यूजर्स बिना किसी रुकावट के इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कर पायेंगे.

पीएम ने लिया डेमो प्रोग्राम का जायजा

पीएम नरेंद्र मोदी ने Jio Glass के जरिए 5G सर्विस का अनुभव किया. पीएम ने Jio के युवा इंजीनियर्स की एक टीम द्वारा विकसित एंड-टू-एंड 5G सर्विस का जायजा लिया. प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी उपस्थित थे।

 रिलायंस, एयरटेल और vi अपनी 5G सर्विस की शुरुआत करने वाली है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम में दूरसंचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी समेत टेलीकॉम सेक्टर के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं. देश की टेलीकॉम कंपनिया एयरटेल, VI और रिलायंस जियो ने इस साल में अपनी 5G सर्विस की शुरुआत करने का एलान किया है. IMC 2022 कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा.

 शुरुआत में 13 शहरों को 5G सर्विस के साथ जोड़ा जाएगा

5G सर्विस की शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर जैसे देश के 13 बड़े शहरों को इससे जोड़ा जाएगा. सरकार की कोशिश है कि आने वाले दो से तीन सालों में देश के हर छोटे-बड़े कसबे, गांव और तहसील को इस सर्विस से जोड़ा जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here