Republic-day-2021-google-celebrated-72nd-republic-day-with-special-doodle-by-mumbai-based-artist- onkar fondekar
Republic-day-2021-google-celebrated-72nd-republic-day-with-special-doodle-by-mumbai-based-artist- onkar fondekar

नई दिल्ली: आज देशभर में 72वां गणतंत्र दिवस Republic Day 2021 मनाया जाएगा और इस मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाकर देशवासियों को बधाई दी है. गूगल Google के इस डूडल Doodle में देशभर में पाए जाने वाले तरह-तरह के कल्चर और ट्रेडिशन की एक झलक मिल रही है. डूडल में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि 26 जनवरी को भारत में किस तरह गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस डूडल को मुंबई के एक आर्टिस्ट ओंकार फोन्डेकरद 0nkar fondekar ने इलस्ट्रेट किया है.

ये गूगल डूडल एक स्कैच एचडी इमेज है. गूगल के होम पेज पर क्लिक करते दी दिखने वाले डूडल में भारत के अलग-अलग राज्यों के और उनकी संस्कृति के बारे में बताया गया है. इसमें मुख्यतः हरे और केसरिया रंग का प्रयोग किया गया है. भारत के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में, आज की डूडल कलाकृति जीवंत संस्कृतियों की सीमा को दर्शाती है.

 इस डूडल में देश भर के अलग-अलग रंगों यानी संस्कृति को एक साथ जोड़ने की कोशिश की गई है. इसमें एक हाथी महावत के साथ दिखाया गया है. एक क्रिकेटर , कैमरा लिए एक फिल्म डायरेक्टर, एक सितार प्लेयर, एक भरतनाट्यम डांसर, एक ढोलक प्लेयर, राजस्थानी ड्रेस में सेल्फी लेता हुआ आदि इस डूडल के कुछ खास एलिमेंट्स में से हैं. इसके साथ इसमें भारत के ट्रेडिशनल आर्किटेक्चर स्टाइल को बैकग्राउंड में रखा गया है जो इसे और खास बनाता है.

इसको बनाने वाले ओंकार फोन्डेकर का कहना है कि इस डूडल के पीछे उनकी प्रेरणा भारत के लोग, इसकी संस्कृति, परंपराएं, इतिहास और वास्तुकला है. उन्होंने आगे कहा कि वे अपने आप को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें गूगल डूडल जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपने देश को चित्रित करने का मौका मिला. ओंकार का कहना है कि इस डूडल को बनाते समय ही उन्हें पता लग गया था कि वे बहुत सारी चीजों को एक बड़े कैनवास पर दिखा सकते हैं.

आपको बता दें आज पूरे भारत देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर दिल्ली में इंडिया गेट पर भव्य परेड का आयोजन होता है. वहीं कोरोना काल में होने जा रहा गणतंत्र दिवस इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कम लोगों को ही परेड देखने का मौका मिलेगा. इस परेड में देश की वायू सेना में शामिल हुआ राफेल लड़ाकू विमान को भी शामिल किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here