health-diabetes-patients-should-drink-ladyfinger-water-daily-to-control-sugar-tips-updates
health-diabetes-patients-should-drink-ladyfinger-water-daily-to-control-sugar-tips-updates

डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है, जो ज़िंदगी भर साथ रहती है। इस रोग में रक्त में शर्करा बढ़ जाता है। इस वजह से डायबिटीज के मरीजों को चीनी से बनी चीजों को खाने की मनाही होती है। साथ ही अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन निकलना बंद हो जाता है। यह स्थिति टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में होती है। विशेषज्ञों की मानें तो डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। दवा के साथ परहेज जरूरी है। वहीं, रोजाना एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। इन चीजों को फॉलो करने से शुगर कंट्रोल में रहती है। इसके अलावा, डाइट में शुगर कंट्रोल करने वाली चीजों को शामिल करनी चाहिए। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और शुगर कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो भिंडी पानी का सेवन रोजाना करें। इसके बारे में सब कुछ जानते हैं । health-diabetes-patients-should-drink-ladyfinger-water-daily-to-control-sugar-tips-updates

researchgate.net पर छपी एक शोध में भिंडी और मेथी पानी पर गहन अध्ययन किया गया है। इस शोध में 180 लोगों को शामिल किया गया था, जिन्हें 3 वर्गों में बांटा गया। पहली टीम में 60 लोगों को लगातार 15 दिनों तक भिंडी पानी पीने की सलाह दी गई।

दूसरी टीम को मेथी पानी पीने की सलाह दी गई। वहीं, तीसरी टीम को दवा खाने के लिए कहा गया। 15 दिनों के बाद तीनों टीमों के सदस्यों की शुगर जांच की गई। इस शोध से खुलासा हुआ है कि भिंडी और मेथी पानी दवा के अनुपात में ज्यादा कारगर है। इससे ब्लड शुगर को इंस्टेंट कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

सेवन करने का तरीका
रोजाना रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में एक या दो भिंडी (साफ़) भिगोकर रख दें। अगली सुबह खाली पेट भिंडी पानी को पिएं। महज 15 दिनों तक लगातार सेवन करने से शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। हालांकि, सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

सूचना

स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here