
नई दिल्ली l देश की सबसे दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन Amazon के प्लेटफॉर्म पर फिलहाल अमेजन पे Amazon Pay वॉलेट बैलेंस को सीधे बैंक अकाउंट Bank Account में ट्रांसफर करने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप अपने अमेजन पे बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि इस प्रोसेस में कुछ चार्ज लगता है. How-to-transfer-amazon-pay-balance-to-bank-account-amazon-gold-vault-news-update
दरअसल, पिछले साल अमेजन ने ‘गोल्ड वॉल्ट’ फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर से अमेजन के ग्राहक कभी भी गोल्ड डिजिटली खरीद और बेच सकते हैं. गोल्ड वॉल्ट फीचर के लिए अमेजन ने सेफगोल्ड SafeGold के साथ साझेदारी की है. हाल ही में इस फीचर में गोल्ड खरीदने के लिए अमेजन पे बैलेंस का ऑप्शन दे दिया गया है. अब आप अमेजन पे बैलेंस के जरिए गोल्ड खरीदने के बाद उसे बेचकर अमाउंट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : महिलेने एकाच वेळी दिला १० बाळांना जन्म!
गोल्ड कैसे खरीदें?
}अमेजन के ऐप पर Amazon Pay पेज में गोल्ड वॉल्ट आइकन पर क्लिक करना होगा.
} अब आपके सामने गोल्ड की मौजूदा कीमत के साथ गोल्ड खरीदने और बेचने का विकल्प रहेगा.
}जितने का गोल्ड खरीदना है, उस अमाउंट को डालें.
}अब ‘प्रोसीड टू बाई’ पर क्लिक कर पेमेंट करना होगा. पेमेंट के रूप में अमेजन पे बैलेंस सेलेक्ट करें. इसके अलावा आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए भी गोल्ड खरीद सकते हैं.
}अब आपके वॉल्ट में सोना दिखने लगेगा.
गोल्ड कैसे सेल करें?
}खरीदे गए डिजिटल गोल्ड की बिक्री के लिए Amazon Pay पेज में गोल्ड वॉल्ट आइकन पर क्लिक करना होगा.
}अब ‘सेल गोल्ड’ का ऑप्शन चुनना होगा.
}गोल्ड बेचने पर उसका पेमेंट अपनी च्वॉइस के यूपीआई आईडी पर ले सकते हैं. इस तरह आप अमेजन पे बैंलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.






























































































































































































