national-weather-update-western-disturbance-is-active-again-from-4th-april-imd-issued-alert-for-heavy-rains-in-these-states-know-more-news-updates
national-weather-update-western-disturbance-is-active-again-from-4th-april-imd-issued-alert-for-heavy-rains-in-these-states-know-more-news-updates

 नई दिल्ली । मौसम विभाग IMD ने राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत कई राज्यों में आज से गर्मी बढ़ने की बात कही हैं। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल के ऊपरी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी Rain and snowfall का अनुमान है। केरल और कुछ अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 4 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ Western Disturbance प्रभावी होगा, जिससे कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ हिस्सों में मौसम तेजी से करवट लेगा। उत्तराखंड में 7 अप्रैल को बारिश हो सकती है।

राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में बारिश का अलर्ट है।

अगर पहाड़ी राज्य की बात करें तो हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान में हल्की बारिश की चेतावनी है। आने वाले दिनों में उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कल से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। कई राज्यों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पांच-छह अप्रैल को भारी बारिश-ओलावृष्टि Weather Update Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में चार अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बदलेगा। चार अप्रैल को मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश के आसार हैं। वहीं, पांच से सात अप्रैल तक मैदानी व मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश और अंधड़ चलने के आसार हैं। जबकि उच्च पर्वतीय भागों में चार से आठ अप्रैल तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पांच, छह और सात अप्रैल को ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछ स्थानों में अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा,सिरमौर में पांच तथा छह अप्रैल को भारी बारिश, तूफान व ओलावृष्टि होगी।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here