story-nissan-india-launching-magnite things-you-need-to-know-about-this-upcoming-compact-suv
story-nissan-india-launching-magnite things-you-need-to-know-about-this-upcoming-compact-suv

भारत में एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते आज निसान Nissan इंडिया ने भारत में निसान मैग्न्नाइट Nissan Magnite को लॉन्च किया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का लुक बेहद ही आकर्षक है। भारत में Nissan Magnite की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4,99,000 रखी गई है। निसान ने अपनी इस कार को इंट्रोडक्टरी कीमतों पर बाजार में उतारा है।

इंट्रोडक्टरी प्राइस का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो 31 दिसंबर तक गाड़ी की बुकिंग करेंगे। इसके बाद निसान मैग्न्नाइट एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए हो जाएगी।

मैग्न्नाइट के माइलेज की बात करें तो 1.0 लीटर पेट्रोल मॉडल 18.75kmpl, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (MT) पर 20kmpl, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (CVT) पर 17.7kmpl माइलेज देने में सक्षम होगा। 

Nissan Magnite के खास फीचर

 Nissan Magnite में Bi Projector LED हेडलैंप

 LED DRL, LED इंडिकेटर

16 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं

ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाले 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है

वॉयस रिकग्निशन, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर समेत धांसू फीचर्स इस गाड़ी में मिल जाएंगे

दो इंजन का ऑप्शन 

निसान SUV को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जिसमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल होगा।

जिसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंलन 999 cc मोटर से लैस होगा। जो 3,500 आरपीएम पर 96 Nm टॉर्क के साथ 6,250 rpm पर 71 bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। 
 

दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगा। जो 5,000 आरपीएम पर 99 बीएचपी की पावर और 2,800 आरपीएम पर 160 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

ATM : बदल गए नियम अब ओटीपी कोड डालकर निकलेगा एटीएम से पैसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here