varun-dhawan-natasha-dalal- bollywood-wedding-happening-alibagh-see-first-photo
varun-dhawan-natasha-dalal- bollywood-wedding-happening-alibagh-see-first-photo

मुंबई: बॉलीवुड Bollywood एक्टर वरुण धवन Varun Dhawan रविवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड फैशन डिजाइनर नताशा दलाल Natasha Dalal के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस रिजॉर्ट’ में 7 फेरे लेकर अपने दोस्ती के रिश्ते को खास नाम दे दिया. वरुण और नताशा की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई.

वरुण धवन Varun Dhawan और नताशा दलाल Natasha Dalal  की शादी का फंक्शन प्राइवेट तौर पर अलीबाग में किया गया. मशहूर स्टार वेडिंग में सिर्फ बेहद करीबी लोगों को ही न्यौता दिया गया था. दोनों की शादी के लिए अलीबाग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

आपको बता दें कि वरुण संग नताशा के रिलेशन की तो दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों क्लासमेट्स भी रह चुके हैं. हाल ही में करीना कपूर के चैट शो व्हाट वीमेन वान्ट में वरुण ने नताशा संग अपनी पहली मुलाकात का खुलासा भी किया था.

वरुण ने बताया था कि नताशा के साथ उनकी पहली मुलाकात स्कूल में छठीं क्लास में हुई थी. दोनों कई सालों तक दोस्त रहे. बाद में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. वरुण और नताशा ने काफी समय तक अपने रिलेशन को प्राइवेट रखा था.

इसके पीछे ये भी वजह है कि नताशा को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं है. दो साल पहले वरुण ने इंस्टाग्राम पर नताशा के लिए अपने प्यार और लगाव का इजहार किया था. उन्होंने नताशा को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ फोटोज शेयर की थीं. वरुण और नताशा. (फोटो- व‍िरल भयानी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here