uppsc-recruitment-2022-apply-for-2382-posts-of-medical-officer-check-how-to-register-check-how-to-register-news-update-today
uppsc-recruitment-2022-apply-for-2382-posts-of-medical-officer-check-how-to-register-check-how-to-register-news-update-today

UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीपीएससी (UPPSC) ने राज्य में 2382 मेडिकल आफिसर की तैनाती के लिए आवेदन मांगा है. इस पद के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. यूपीपीएससी के तहत आयोजित की जा रही मेडिकल ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने का मौका है. फीस जमा किए उम्मीदवार 5 जनवरी 2023 तक इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपना एप्लिकेशन फार्म सफलतापूर्वक सबमिट कर सकेंगे.

कितना जमा करना होगा रजिस्ट्रेशन फीस

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सरकारी संस्थाओं में खाली 2382 मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए यूपीपीएससी द्वारा रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाई जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अनआरक्षित वर्ग, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) और पिछड़ा वर्ग (OBC) से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को 105 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस बैंक में जमा करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति यानी एससी एसटी क्लास के उम्मीदवार और एक्ससर्विसमैन को 65 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर भुगतान करने होगा. इसके दिव्यांगजनों को मेडिकल ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रुप में ऑनलाइन प्रासेसिंग फीस जमा करना होगा.

ये उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

यूपी के सरकारी संस्थाओं में खाली मेडिकल ऑफिसर के पदों पर तैनाती के लिए वे उम्मीदवार योग्य होंगे जिनकी न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल के बीच है. यूपीपीएससी के तहत आयोजित की जाने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास ‘मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया’ द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री या ‘राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019’ के तहत मान्यता प्राप्त संबंधित मेडिकल कोर्स में यूजी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास ‘मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया’ द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की संबंधित स्पेशल मेडिकल स्ट्रीम में तीन साल की पीजी डिग्री या ‘राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019’ के तहत मान्यता प्राप्त मेडिकल कोर्स में पीजी डिग्री भी होनी चाहिए.

 स्ट्रीम में होगी तैनाती

यूपीपीएससी इस बार स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist), एनेस्थेटिस्ट(Anesthetist), बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrician), रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist), पैथोलॉजिस्ट (Pathologist), जनरल सर्जन (General Surgeon), जनरल फिजिशियन (General Physician), नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmologist), हड्डी रोग विशेषज्ञ (Orthopedician), ईएनटी विशेषज्ञ (ENT Specialist), त्वचा विशेषज्ञ (Dermetologist), मनोचिकित्सक (Psychiatrist), माइक्रोबायोलॉजिस्ट (Microbiologist), फोरेंसिक विशेषज्ञ (Forensic Specialist) और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ (Public Health Specialist) जैसे कई पदों पर भर्ती कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here