air-india-on-announced-to-launch-of-new-flights-connecting-mumbai-with-new-york-paris-and-frankfurt-news-update-today
air-india-on-announced-to-launch-of-new-flights-connecting-mumbai-with-new-york-paris-and-frankfurt-news-update-today

 Air India Flight News: टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) अगले साल फरवरी से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने जा रही है. कंपनी मुंबई से न्यूयॉर्क, पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए नई उड़ान सेवा शुरू करेगी. Air India ने बुधवार को यह जानकारी दी है. कंपनी ने बताया गया कि दिल्ली से कोपनहेगन, मिलान और विएना के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल की जाएंगी. इसके अलावा मुंबई-न्यूयॉर्क (जेएफके इंटरनेशनरल एयरपोर्ट) दैनिक सेवा भी अगले साल 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी.

Air India ने बयान में कहा कि मुंबई-न्यूयॉर्क सेवा दिल्ली से न्यूयॉर्क की दैनिक मौजूदा सेवा के अतिरिक्त होगी. इसके साथ ही एयर इंडिया की भारत से अमेरिका के बीच सीधी उड़ान सेवा की संख्या बढ़कर 47 प्रति सप्ताह हो जाएगी.

 बेड़े में लगातार विस्तार

Air India ने कहा कि पट्टे पर लिए नए विमानों और पुराने विमानों की सेवा में बहाली के जरिये वह अपने बेड़े में लगातार विस्तार कर रही है. एयरलाइन अपनी सेवा में विस्तार ऐसे समय कर रही है जब उसे चालक दल की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, एयर इंडिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) को अपनाने वाले चालक दल (केबिन क्रू) के सदस्यों को अपना कार्यकाल अगले साल 31 जनवरी तक बढ़ाने का विकल्प दिया है.

पायलटों की भर्ती की योजना

Air India को अंतरराष्ट्रीय परिचालन के विस्तार के लिए पायलटों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी अपने बोइंग-777 विमानों के लिए प्रवासी पायलटों को नियुक्त करने की योजना बना रही है. मीरडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी अपने बड़े आकार वाले बोइंग-777 बेड़े के लिए करीब 100 पायलटों को नियुक्त करने पर विचार कर रही है. इसके लिए उसने विभिन्न एजेंसियों से संपर्क किया है, जो एयरलाइंस को प्रवासी पायलटों का दल मुहैया कराती हैं.

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here