lenovo-thinkpad-x1-fold-2022-launched-with-folding-oled-display-12th-gen-intel-core-processor-news-update-today
lenovo-thinkpad-x1-fold-2022-launched-with-folding-oled-display-12th-gen-intel-core-processor-news-update-today

Lenovo ThinkPad X1 Fold: लेनोवा (Lenovo) ने यूरोप के सबसे बड़े टेक शो IFA 2022 से पहले फोल्डिंग लैपटॉप ThinkPad X1 Fold (2022) को लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में 16.3 इंच की फोल्डिंग OLED स्क्रीन है. फोल्ड होने पर इस लैपटॉप की स्क्रीन 12 इंच के दो डिस्प्ले में बदल जाती है. कंपनी का दावा है कि 30 मिनट चार्ज करने के बाद लैपटॉप को 4 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.ThinkPad X1 Fold फोल्डिंग लैपटॉप में 12th Gen Intel Core U9 i5 और i7 का प्रोसेसर है. 32GB तक के RAM वाले इस लैपटॉप में 1TB तक PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज भी है. 48Whr बैटरी वाले इस लैपटॉप में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) में क्या है खास

Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) फोल्डिंग लैपटॉप के डिसप्ले का रिजॉल्यूशन 2024X2560 pixels, आस्पेक्ट रेशियो 4:3, 100 परसेंट DCI-P3 कलर gamut coverage और Dolby Vision playback का सपोर्ट है. कंपनी ने दावा किया है कि इस The Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) का ब्राइटनेस लेवल 600 nits है. कंपनी के मुताबिक लैपटॉप के टचस्क्रीन के चारों तरफ सिर्फ 8mm का बेज़ेल (bezel) है. इस फोल्डिंग लैपटॉप में Lenovo Precious Pen और Precious Pen 2 स्टाइलस का सपोर्ट है.जो मैगनेटिक कारणों से जुड़े भी रहते हैं.

The Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) फोल्डिंग लैपटॉप Windows 11 पर चलता है. बेहतर आर्टवर्क परफार्मेंस के लिए इस लैपटॉप में Intel Iris Xe ग्राफिक्स लगाया गया है. Intel Visual Sense कंट्रोलर के साथ इस लैपटॉप में वीडियों कान्फरेंसिंग के लिए 5MP IR वेबकैमरा लगाया गया है.

यह भी पढ़ें : आईफोन व एंड्रॉइड फोन पर 24 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी WhatsApp की सेवाएं, क्या है पूरा मामला

कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में दो Thunderbolt 4 पोर्ट, एक USB Type-C 3.2 Gen 2 पोर्ट और एक nano-SIM कार्ड स्लॉट लगा है. इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.2 सपोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी भी है. कंपनी इस फोल्डिंग लैपटॉप में ट्रैकपॉइंट और हैप्टिक टचपैड के साथ एक फुल साइज का बैकलिट ब्लूटूथ कीबोर्ड भी देता है.

 कीमत और मार्केट में आने की तारीख

Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) की कीमत लगभग 1,98,600 रुपये यानी 2,499 डॉलर से शुरु है. November 2022 से यह फोल्डिंग लैपटॉप अमेरिका के मार्केट में मिलना शुरु भी हो जाएगा. अभी तक Lenovo कंपनी की तरफ से भारत समेत अन्य देशों की बाजारों में इस फोल्डिंग लैपटॉप के रिलीज होने की तारीख नहीं बताई गई  है.

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here