
नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर पहले की अपेक्षा बेहद खतरनाक रूप धारण कर चुकी है. इस दौरान हालिया आंकड़े बेहद डरावने वाले हैं और संक्रमण के यह अबतक के सबसे अधिक आंकड़े हैं. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से कुल 1,84,372 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में ही 1,027 लोगों की मौत हो गई है. देश में अबतक 1,38,70,731 कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ चुकी है.coronavirus-cases-in-india-more-than-1-84-lakh-people-infected-covid-19-in-india-1025-people-died-in-24-hours-news-updates
बता दें कि अबतक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,72,114 हो गई है. बता दें कि मरने वालों में सबसे अधिक 281 लोग महाराष्ट्र, 156 छत्तीसगढ़, 85 उत्तर प्रदेश, 81 दिल्ली और 61 कर्नाटक से हैं. बता दें कि इन्हीं राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं. बीते कल 60,212 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं अगर अन्य राज्यों में संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यूपी में 18,021, छत्तीसगढ़ में 15,121, दिल्ली में 13,468 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बता दें कि इन्हीं राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. वहीं अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमण को मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है.