Bajaj Pulsar 125 Revealed Before Official Launch: अपडेटेड बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) बाइक की झलक देश में आधिकारिक लॉन्च किए जाने से पहले सामने आ चुकी है. बजाज के इस अपकमिंग बाइक की विभिन्न प्लेटफार्म पर आई तस्वीरें बताती हैं कि बजाज पल्सर 125 के 2023 एडिशन में कई बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने अपनी नई पल्सर को एस्थेटिक और मैकेनिकल रुप से अपडेट किया है.
2023 Bajaj Pulsar 125 में मिलेंगे कई अपडेट
अपडेटेड बजाज पल्सर 125 के तस्वीरों में पहली परिवर्तिन इस बाइक के पहियों में नजर आई. कंपनी ने अपने अपकमिंग पल्सर में पुराने दौर के सिक्स-स्पोक वाली पहियों की बजाय अब थ्री-स्पोक डिजाइन वाले व्हील दिए हैं. उसके बाद इस बाइक के तस्वीरों में अगला बड़ा कलर ऑप्शन को लेकर दिखी. अपडेटेड बजाज पल्सर 125 की लॉन्चिंग के बाद इन सभी बदलावों के बारे में विस्तार से जान सकेंगे.
Bajaj Pulsar 125 Revealed Before Official Launch: अपडेटेड बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) बाइक की झलक देश में आधिकारिक लॉन्च किए जाने से पहले सामने आ चुकी है. बजाज के इस अपकमिंग बाइक की विभिन्न प्लेटफार्म पर आई तस्वीरें बताती हैं कि बजाज पल्सर 125 के 2023 एडिशन में कई बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने अपनी नई पल्सर को एस्थेटिक और मैकेनिकल रुप से अपडेट किया है.
2023 Bajaj Pulsar 125 में मिलेंगे कई अपडेट
अपडेटेड बजाज पल्सर 125 के तस्वीरों में पहली परिवर्तिन इस बाइक के पहियों में नजर आई. कंपनी ने अपने अपकमिंग पल्सर में पुराने दौर के सिक्स-स्पोक वाली पहियों की बजाय अब थ्री-स्पोक डिजाइन वाले व्हील दिए हैं. उसके बाद इस बाइक के तस्वीरों में अगला बड़ा कलर ऑप्शन को लेकर दिखी. अपडेटेड बजाज पल्सर 125 की लॉन्चिंग के बाद इन सभी बदलावों के बारे में विस्तार से जान सकेंगे.
इसके अलावा करीब से निरीक्षण करने पर बजाज के अपडेटेड पल्सर 125 में DTS-i बैजिंग नहीं नजर आता है. दरअसल DTS-i संकेत देता है कि बजाज ट्विन स्पार्क प्लग सेटअप से दूर हो गया है. ऐसे में अपडेटेड पल्सर 125 से उम्मीद है कि इसमें 125cc इंजन मिलेगा जो 10bhp का पावर और 10.8Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ होगा.
उपरोक्त बदलावों के अलावा 2023 बजाज पल्सर 125 कमोबेश पुराने मॉडल के समान नजर आने वाली है. इसमें पुराने जैसा ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा. सफर के दौरान जरूरी इनफार्मेशन के लिए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया होगा. इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो अतिरिक्त मिलता है वह एंप्टी इंडिकेटर के लिए एक नई डिस्टेंस और एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी रीडिंग होगी.
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
अपडेटेड बजाज पल्सर 125 की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि लॉन्च होने पर बजाज के इस अपडेटेड बाइक का दाम मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस 81,414 रुपये से थोड़ा अधिक होगा. पल्सर 125 मॉडल की 2023 एडिशन सीधे तौर पर बाजार में उपलब्ध हीरो ग्लैमर कैनवास (Hero Glamour Canvas), होंडा SP125 (Honda SP125) और टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) को टक्कर देगी.