Mahindra-and-mahindra-announces-price-hike-passenger-and-commercial-vehicles-from-january-1st 2021
Mahindra-and-mahindra-announces-price-hike-passenger-and-commercial-vehicles-from-january-1st 2021

महिंद्रा एंड महिंद्रा mahindra and mahindra ने जनवरी 2021 से अपने पैसेंजर passanger और commercial कमर्शियल वाहनों की समूची श्रृंखला की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी ने उत्पादन लागत में वृद्धि के मद्देनजर यह फैसला किया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान में कहा है कि एक जनवरी से उसके पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स Vehicle के दाम बढ़ जाएंगे.

विभिन्न मॉडल्स के दाम में महिन्द्रा कितनी बढ़ोत्तरी करेगी, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा कि दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी सूचना वह बाद में देगी.

इस वक्त महिंद्रा भारत में थार, बोलेरो, XUV500, XUV300, स्कॉर्पियो जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है. कंपनी ने अक्टूबर माह में नई 2020 थार को लॉन्च किया है, जो इस वक्त भारत की सबसे सेफ ऑफ रोडर है. इस गाड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

Mahindra XUV500 | XUV500 SUV Models, Price, Specification

इस वक्त महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की गाड़ियों पर दिसंबर 2020 का ऑफर चालू है. ये ऑफर महिन्द्रा डीलरशिप्स की ओर से है. कुछ महिन्द्रा डीलर गाड़ियों पर 20000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक के फायदों की पेशकश कर रहे हें.

इन फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज पैकेज शामिल हैं. महिन्द्रा की जिन गाड़ियों पर ऑफर का फायदा लिया जा सकता है, उनमें Bolero, Scorpio, Marazzo, XUV 300, XUV 500 और Alturas G4 शामिल हैं.

मारुति और फोर्ड भी बढ़ाने वाली हैं दाम

इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया और फोर्ड इंडिया भी एक जनवरी से अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं. मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि बढ़ोत्तरी मारुति के अलग-अलग मॉडल्स के आधार पर अलग-अलग होगी.

ये भी जान ले: MG MOTOR की कारे जनवरी से हो जाएगी महंगी 

वहीं फोर्ड ने एलान कर दिया है कि वह विभिन्न कारों के दाम 1-3 फीसदी तक बढ़ाएगी. इससे विभिन्न फोर्ड कारों के दाम लगभग 5000 से लेकर 35000 रुपये तक बढ़ जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here