2023-hyundai-grand-i10-nios-facelift-launched-priced-from-rs-5-69-lakh-news-update-today
2023-hyundai-grand-i10-nios-facelift-launched-priced-from-rs-5-69-lakh-news-update-today

Hyundai Grand i10 Nios Facelift Launched: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपना ग्रैंड आईटेन निओस (Grand i10 Nios) फेसलिफ्ट लॉन्च किया है. भारतीय मार्केट में नई हुंडई ग्रैंड आईटेन निओस फेसलिफ्ट की एक्सशोरुम कीमत 5.69 लाख शुरू है. आज से नई फेसलिफ्ट की बुकिंग भी ओपन हो चुकी है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों को इस लेटेस्ट मॉडल की डिलीवरी शुरू करेगी. नई फेसलिफ्ट पेश कर कंपनी ने अपने हैचबैक पोर्टफोलियो में विस्तार किया है. कंपनी ने फेसलिफ्ट में कई फीचर और कास्मेटिक अपडेट जोड़े हैं.

2023 Hyundai Grand i10 Nios: कीमत और मुकाबला

नई हुंडई ग्रैंड आईटेन निओस फेसलिफ्ट की कीमत (एक्स-शोरुम) 5.69 लाख रुपये से शुरु है. कंपनी की ओर नई फेसलिफ्ट के सभी वैरिएंट के कीमतों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. ग्राहक इस गाड़ी की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन या नजदीकी डीलरशिप सेंटर से ऑफलाइन करा सकते हैं. हुंडई की नई फेसलिफ्ट बाजार में उपलब्ध Maruti Suzuki Swift, Tata Tiago समेत कई गाड़ियों को टक्कर देगी.

 2023 Hyundai Grand i10 Nios: फेसलिफ्ट में ये है नया

नई Hyundai Grand i10 Nios के फ्रंट लुक में अपडेट देखने को मिलेगा. फ्रंट फेस में ग्रिल बड़ी साइज का होगा. जिसमें LED DRL का इस्तेमाल देखने को मिलेगा. नई फेसलिफ्ट में 15 इंच का अलॉय व्हील और कनेक्टिंग बार के साथ LED टेललैंप दिया गया है. Grand i10 Nios दो नए डुअल टोन शेड के साथ 6 कलर में उपलब्ध है. फीचर के लिहाज के देखें तो 6 एयरबैग, क्रूश कंट्रोल (cruise control), TPMS जैसे ढेरों अपडेट दिए गए हैं.

 2023 Hyundai Grand i10 Nios: इजन और गियरबॉक्स

नई Grand i10 Nios काफी हद तक अपने पहले से मौजूद मॉडल के जैसी ही है. जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड MT और 5-स्पीड AMT जोड़ा गया है. इसमें 1.2 लीटर बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन चुनने का भी विकल्प है. यह इंजन फैक्टरी फिटेड CNG से लैस है. जो 68 bhp का पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करने सक्षम है. इस मोटर के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल जोड़ा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here