
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के पार्टी से इस्तीफे के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमीन भट्ट ने शनिवार को कहा कि गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पूर्व विधायक अमीन भट्ट (Amin Bhatt) ने शनिवार को आजाद से मुलाकात की है.
भट्ट ने कहा कि, ‘गुलाम नबी आजाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.’ इतना ही नहीं आजाद से मुलाकात के बाद भट्ट ने कहा, ‘हम अगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे और हम कोई बीजेपी की ‘बी टीम’ नहीं है.’
यह भी पढें : Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आझाद जम्मू-काश्मीरचे पुढील मुख्यमंत्री!
शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. इस इस्तीफें में उन्होंने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए भी खेल बताया और कहा कि अगला पार्टी अध्यक्ष कटपुतली की तरह काम करेगा.
नई पार्टी के दिए संकेत
बता दें कि इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा था कि वह जल्द ही नई पार्टी बनाएंगे. हालांकि वे फिलहाल राष्ट्रीय पार्टी बनाने के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा था कि, ‘जम्मू कश्मीर में चुनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, मैंने वहां जल्द ही एक इकाई गठित करने का फैसला किया है.’
इस्तीफा वापस लेने का सवाल ही नहीं
हालांकि इस विषय में आजाद ने कुछ और बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन राज्य के आगामी चुनावों में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. इस्तीफे के बाद उन्होंने साफ किया कि, ‘मैंने इस निर्णय के बारे में काफी सोच-विचार किया है, इसे वापस लेने का कोई सवाल नहीं है.’
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आजाद के इस्तीफे के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आजाद को पार्टी ने सबकुछ दिया है. पार्टी ने उन्हें 5 बार राज्यसभा भेजा है, केंद्रीय मंत्री बनाया है और जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री भी बनाया था. उन्होंने कहा, आजाद ने उस वक्त पार्टी छोड़ी है जब कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी विदेश में अपना इलाज करवा रही हैं.